PM Modi: प्रधानमंत्री आज प्रयागराज को देंगे 6,670 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

0
63
PM Modi: प्रधानमंत्री आज प्रयागराज को देंगे 6,670 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
PM Modi: प्रधानमंत्री आज प्रयागराज को देंगे 6,670 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

PM Modi Today Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह संगम नगरी को  करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक वह प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। बता दें प्रयागराज में इस बार महाकुंभ मेला भी होने जा रहा है और प्रधानमंत्री के संगम नगरी के इस दौरे का मकसद वहां कुंभ-2025 के मद्देनजर जारी विकास कार्यों का आकलन करना भी है।

जानें पीएम के दौरे का शेडयूल

प्रधानमंत्री सबसे पहले दोपहर करीब 12:15 बजे पवित्र संगम नोज की यात्रा करेंगे। वहां वह पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम करीब 12:40 बजे पूजा अनुष्ठान के लिए अक्षय वट वृक्ष की यात्रा करेंगे। साथ ही वह हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद महाकुंभ मेले की योजनाओं और प्रगति की समीक्षा करने के लिए महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल जाएंगे। दोपहर 2 बजे तक उनका औपचारिक रूप से बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और भव्य धार्मिक समागम की तैयारियों के उद्देश्य से विभिन्न विकासात्मक पहलों का उद्घाटन और शुभारंभ करने का कार्यक्रम है।

परियोजनाओं में 10 नए रोड ओवर ब्रिज

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर विकास परियोजनाओं में 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसे रेल और सड़क बुनियादी ढांचे आदि शामिल हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य प्रयागराज में बुनियादी ढांचे में सुधार और निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करना है। पीएम मोदी गंगा में बहने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचार करने के लिए परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

सनातनियों के लिए महाकुंभा सबसे बड़ा पर्व

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है। सनातन धर्म को मानने वालों के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है। इस पवित्र मेले में दुनिया भर से साधु-संतों और लोगों की भीड़ भाग लेने के लिए आती है। महाकुंभ के इस पवित्र महासंगम में डुबकी लगाने की हर किसी की इच्छा होती है। इसीलिए इसे महासंगम भी कहा जाता है।

12 साल में आता है महाकुंभ

कुंभ मेला हर 3 साल में, अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल में और महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। पिछला महाकुंभ मेला साल 2013 में आयोजित किया गया था। इसके बाद 2019 में अर्ध कुंभ मेला आयोजित किया गया। अब महाकुंभ मेला साल 2025 में आयोजित होने जा रहा है और यह भव्य होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें : One Nation One Election: एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी