PM Modi In Gujarat On March 7 & 8, (आज समाज), नई दिल्ली/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 मार्च को गुजरात दौरे पर जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को नवसारी के वानसी-बोरसी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा और पीएम इसमें राज्य भर के 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित करेंगे।

15 अगस्त, 2023 को शुरू की ‘लखपति दीदी योजना’

देशभर में महिला उद्यमिता और वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने 15 अगस्त, 2023 को ‘लखपति दीदी योजना’ की शुरूआत की। इस पहल के तहत, एसएचजी की महिला सदस्य जो प्रति माह 10,000 रुपए या उससे अधिक कमाती हैं और कृषि, पशुपालन व छोटे उद्योगों जैसे विभिन्न स्रोतों से कम से कम 1 लाख रुपए की वार्षिक आय रखती हैं, उन्हें ‘लखपति दीदी’ के रूप में मान्यता दी जाती है।

1.5 लाख महिलाओं ने प्राप्त किया ‘लखपति दीदी’ का दर्जा

गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के समर्पित प्रयासों से प्रेरित होकर, राज्य की लगभग 1.5 लाख महिलाएँ अब ‘लखपति दीदी’ का दर्जा प्राप्त करते हुए 1 लाख रुपए या उससे अधिक की वार्षिक आय तक पहुंच गई हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का सम्मान करते हुए, प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य भर के 25,000 स्वयं एसएचजी की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित करेंगे।

सम्मेलन’ में करीब एक लाख महिलाएं लेंगी हिस्सा

नवसारी के वानसी बोरसी में आयोजित ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की करीब एक लाख महिलाएं हिस्सा लेंगी। इनमें से ज्यादातर स्वयं सहायता समूह की सदस्य होंगी, जिन्होंने या तो ‘लखपति दीदी’ का दर्जा हासिल कर लिया है या फिर ऐसा करने की ख्वाहिश रखती हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 10 चयनित लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे और उनमें से पांच को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

योजना की प्रगति दर्शाने वाली फिल्म दिखाई जाएगी

गुजरात में लखपति दीदी योजना की प्रगति को दर्शाने वाली एक फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान दो महत्वपूर्ण राज्य-विशिष्ट योजनाओं का शुभारंभ भी किया जाएगा। अंत्योदय परिवारों की महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देने और उनकी आर्थिक स्वतंत्रता को मजबूत करने के लिए 8 मार्च को जी-सफल (गुजरात अंत्योदय परिवारों के लिए आजीविका बढ़ाने की योजना) योजना भी शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें : PM Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में ट्रेक और बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी