PM Modi: प्रधानमंत्री आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात

0
130
PM Modi: प्रधानमंत्री आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, राज्य को देंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की सौगात
PM Modi: प्रधानमंत्री आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, राज्य को देंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की सौगात

PM Modi Today Schedule,(आज समाज), नई दिल्ली: राजस्थान की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को बने एक साल पूरा हो गया है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के दौरे पर रहेंगे और 46,300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे। ये परियोजनाएं ऊर्जा, सड़क, रेल और जल संसाधन से संबंधित हैं। सभी का उद्देश्य राज्य के बुनियादी ढांचे में सुधार करने के साथ ही लोगों के लिए बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करना है।

जयपुर में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम आयोजित

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में राजधानी जयपुर में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री इस दौरान प्रधानमंत्री 11,000 करोड़ रुपए से अधिक की नौ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें केंद्र सरकार की सात परियोजनाएं शामिल हैं। वह 35,300 करोड़ रुपए से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें केंद्र की 6 और राज्य सरकार की छह परियोजनाएं शामिल हैं।

इन परियोजनाओं का किया जाएगा उद्घाटन 

जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और एसेट मैनेजमेंट सिस्टम परियोजनाएं, भीलड़ी-समदड़ी-लूनी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड का रेलवे विद्युतीकरण और दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (एनएच-148एन) पैकेज 12 (एसएच-37ए के जंक्शन तक मेज नदी पर प्रमुख पुल) परियोजना शामिल हैं।

सौर विद्युत संयंत्रों के लिए फोयर की स्थापना

पीएमओ की ओर से रोमगोर बोर्रोज और मोहालपुर बोर्रोज के बारे में जानकारी साझा की गई है। इसके मुताबिक प्राइम मिनिस्टर रोमगोर बोर्रोज की 4 परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। इसके निर्माण पर 9,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। प्रधानमंत्री सरकारी कार्यालय के भवनों की छतों के सौर विद्युत संयंत्रों के लिए फोयर की स्थापना करेंगे। इसके अलावा वह पुगोल (बिकफर) में 2000 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र , 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्रों के दो केंद्रों का निर्माण, सोपौ (धौलपुर) से जल आपूर्ति जीवन के संचालन के लिए रेट्रोफिटिंग कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें : World News: जॉर्जिया के गुडौरी स्थित एक रेस्टोरेंट में दम घुटने से 11 भारतीयों की मौत