PM Modi: पेरिस ओलंपिक के एथलीट्स से मिले प्रधानमंत्री, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

0
408
PM Modi पेरिस ओलंपिक के एथलीट्स से मिले प्रधानमंत्री, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
PM Modi : पेरिस ओलंपिक के एथलीट्स से मिले प्रधानमंत्री, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

PM Modi Meets Paris Olympic Athletes, (आज समाज), नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 से छह पदक जीतकर लौटे देश के सभी एथलीट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को सभी भारतीय एथलीट्स लाल किले पर हुए कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के साथ उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों से बात करके उनका हौसला बढ़ाया।

पीएम ने खुद साझा किया बातचीत का वीडियो

पीएम मोदी ने खुद बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खिलाड़ियों के साथ संवाद करते नजर आ रहे हैं। पीएम ने न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि एथलीट्स के खट्टे-मीठे अनुभव भी सुने। प्रधानमंत्री ने इस दौरान खिलाड़ियों से एक ऐसा सवाल पूछा कि लाइन में आगे बैठीं हरियाणा की बेटी और पेरिस ओलंपिक से दो मेडल जीतकर लौटी मनु भाकर भी चुपचाप मुस्कुराने लगीं।

हमें यह नहीं सोचना है कि हम पीछे रह गए

पीएम मोदी ने सबसे पहले खिलाड़ियों से पूछा कि आप में से कितने हैं जो हारकर आए हैं। एथलीट्स ने हाथ ऊपर उठा लिया। इस पर मोदी ने कहा, सबसे पहले तो दिमाग से यह हटा दीजिए कि आप हारे हैं। आप देश का झंडा ऊंचा करके आए हैं और आप वहां से बहुत कुछ सीख कर आए हैं। हमें यह नहीं सोचना है कि हम पीछे रह गए हैं। उन्होंने कहा, खेल ही ऐसा क्षेत्र है, जहां कोई हारता नहीं। हर कोई जीतता है, इसलिए मैंने जान बूझकर कहा कि हाथ ऊपर करो। पीएम की ये बातें सुनकर खिलाड़ी हंसने लगे और जोर से कहा- जी सर।

दुनिया के कई प्लेयर्स से आपकी दोस्ती हुई होगी

प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया के कई प्लेयर्स से आपकी दोस्ती हुई होगी। बहुत कुछ जाना होगा। आपको लगा होगा कि हमारे यहां भी ऐसा होता तो बहुत अच्छा होता। उन्होंने कहा, मैं आपसे यही सब जानना चाहता हूं। यह सुनते ही पंक्ति में सबसे आगे बैठीं मनु भाकर गुपचुप तरीके से मुस्कुराने लगीं। इससे पहले वो बड़े शांत भाव से पीएम की बात सुन रही थीं। हालांकि, पीएम के सवाल खत्म होने के बाद लक्ष्य सेन ओलंपिक की खट्टी-मीठी यादें सुनाने लगे।