PM Modi Maharashtra News, (आज समाज), मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर महाराष्ट्र को करोड़ों रुपए की सौगात दी है। उन्होंने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 11,200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पुणे जिला अदालत से स्वारगेट के बीच पुणे मेट्रो भूमिगत खंड का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने बताया कि इस खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपए आई है।
मोदी ने इस दौरान पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वारगेट-कटराज विस्तार का नींव पत्थर भी रखा। 5.46 किमी के इस खंड करीब 2,955 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है। बता दें कि पुणे मेट्रो का यह दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से भूमिगत है और इसमें तीन स्टेशन बनेंगे। इन स्टेशनों के नाम मार्केट यार्ड, पद्मावती व कटराज हैं।
पीएम मोदी ने बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र का भी आज वर्चुअली शुभारंभ किया। अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित यह प्रोजेक्ट 7,855 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
यह भी पढ़ें : Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम के 114वें एपिसोड में किया कई बातों का जिक्र
उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत विकसित यह प्रोजेक्ट मराठवाड़ा क्षेत्र में एक जीवंत आर्थिक केंद्र के रूप में अपार संभावनाएं उत्पन्न करने वाली है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से तीन फेज में विकसित होने वाली इस परियोजना के लिए 6,400 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मंजूर की गई है।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये महाराष्टÑ में सोलापुर एयरपोर्ट का भी शुभारंभ किया। यह हवाई अड्डा बनने से कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार होगा। इससे निवेशकों और पर्यटकों के लिए सोलापुर अधिक सुगम हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर के वर्तमान टर्मिनल भवन का नवीनीकरण किया गया है ताकि यहां वार्षिक लगभग 4.1 लाख यात्रियों को सेवा मुहैया करवाई जा सके।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: कठुआ जिले के कोहग मांडली गांव में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…