PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड को संबोधित

0
76
PM Modi
PM Modi: प्रधानमंत्री ने किया ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड को संबोधित

PM Modi Mann Ki Baat, (आज समाज), नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), अंतरिक्ष क्षेत्र, नारी शक्ति, फिटनेस, वन्य जीव व खेलो इंडिया आदि पर बातचीत की। इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है और पीएम ने इस बात का भी मन की बात में जिक्र किया। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले, पूरे भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की घोषणा की।

क्रिकेट व अंतरिक्ष में शतक की अलग-अलग अहमियत

प्रधानमंत्री ने कहा, यह सब लोग जानते हैं कि क्रिकेट में सेंचुरी की कितनी अहमियत होती है। अंतरिक्ष में भारत ने जो शतक लगाया है उसकी अलग अहमियत है। उन्होंने नारी शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे समाज में बेटियों का सम्मान सबसे ऊपर है। मोदी ने कहा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ये महिलाएं अपनी उपलब्धियों, अनुभवों और चुनौतियों को राष्ट्र के साथ साझा करने के लिए मंच का उपयोग करेंगी।

नारी शक्ति को समर्पित पहल करने जा रहे पीएम 

पीएम मोदी ने कहा, महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को इस दफा मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं जो हमारी नारी शक्ति को समर्पित होगी। इस खास मौके पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स और इंस्टाग्राम को एक दिन के लिए देश की कुछ प्रेरक महिलाओं को सौंपने जा रहा हूं। ऐसी महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता हासिल की है, कुछ नया किया है और अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है। इससे ये  महिलाएं  8 मार्च को अपने काम और अनुभवों को अपने देशवासियों के साथ साझा कर सकेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा, मंच भले ही मेरा हो, लेकिन वहां उनके अनुभवों, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।

नमो ऐप के जरिए महिलाओं को  किया आमंत्रित

पीएम मोदी ने महिलाओं को नमो ऐप के जरिए इस खास पहल में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया और उनसे अपने संदेशों को वैश्विक स्तर पर फैलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा,अगर आप चाहते हैं कि यह अवसर आपका हो, तो नमो ऐप पर बनाए गए विशेष मंच के जरिए इस प्रयोग का हिस्सा बनें और मेरे एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपना संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाएं। तो इस महिला दिवस पर आइए हम महिलाओं की अदम्य शक्ति का जश्न मनाएं और उसका सम्मान करें।

एआई में भारत के विकास और भागीदारी की प्रशंसा 

प्रधानमंत्री ने एआई में भारत के विकास और भागीदारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, अंतरिक्ष और विज्ञान की तरह, भारत एक और क्षेत्र यानी एआई में भी तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। हाल ही में, मैं एक बड़े एआई सम्मेलन में भाग लेने के लिए पेरिस गया था। वहां, दुनिया ने इस क्षेत्र में भारत की प्रगति की बहुत सराहना की। उन्होंने कहा, हम आज यह भी देख सकते हैं कि हमारे देश के लोग किस तरह से एआई का अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर रहे हैं।

तेलंगाना के एक शिक्षक का उदाहरण दिया

पीएम मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक थोडासम कैलाश जी का उदाहरण भी दिया, जिन्होंने आदिवासी भाषाओं को संरक्षित करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया। डिजिटल गीत और संगीत में उनकी रुचि,हमें अपनी आदिवासी भाषाओं को संरक्षित करने में मदद कर रही है। मोदी ने बताया कि उन्होंने (थोडासम कैलाश) AI टूल्स का उपयोग करके कोलामी भाषा में एक गीत की रचना करके एक महान काम किया है।

नई तकनीकों को अपनाने में किसी से पीछे नहीं भारत के लोग

पीएम ने कहा, थोडासम कैलाश कोलामी के अलावा कई अन्य भाषाओं में गीत बनाने के लिए अक का उपयोग कर रहे हैं। उनके ट्रैक सोशल मीडिया पर हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों द्वारा बहुत पसंद किए जा रहे हैं। चाहे वह अंतरिक्ष क्षेत्र हो या अक, हमारे युवाओं की बढ़ती भागीदारी ने एक नई क्रांति ला दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के लोग नई तकनीकों को अपनाने और उनका उपयोग करने में किसी से पीछे नहीं हैं।

ये भी पढ़ें : SOUL: पीएम मोदी ने दिल्ली में किया स्कूल आफ अल्टीमेट लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन