Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Prays, नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक 6 दिन पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामायण में खास स्थान रखने वाले आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी पहुंचे और वहां स्थित 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। मंदिर में प्रधानमंत्री राम की भक्ति में डूबे दिखे। उन्होंने यहां ‘श्री राम-जय राम’ भजन गाया और और मराठी में रामायण से भगवान राम के अयोध्या आगमन से संबंधित श्लोक सुने।
- ‘श्री राम-जय राम’ भजन गाया
लेपाक्षी का है रामायण में जिक्र
लेपाक्षी का रामायण में जिक्र है। पौराणिक तौर पर कहा जाता है कि लेपाक्षी मंदिर वही स्थान है जहां घायल होने के बाद जटायु गिरे थे। रावण माता सीता का हरण करके ले जा रहा था, तभी रास्ते में जटायु ने जब रावण का रास्ता रोकने की कोशिश की तो रावण ने उस पर हमला कर दिया। लेकिन मरने से पहले जटायु ने भगवान राम को बताया कि माता-सीता को रावण दक्षिण की ओर ले गया है, फिर राम ने उन्हें मोक्ष प्रदान किया।
पिछले सप्ताह श्री काला राम मंदिर में की थी पूजा-अर्चना
पिछले सप्ताह पीएम मोदी ने नासिक स्थित श्री काला राम मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने यहां मंदिर परिसर में सफाई में श्रमदान भी दिया था। इसके अलावा श्री काला राम मंदिर में प्रधानमंत्री पुरोहितों के साथ सत्संग किया और भजन कीर्तन में शामिल होकर मंजीरे भी बजाए थे। उन्होेंने नासिक में गोदावरी नदी के तट पर स्थित पंचवटी का भी दौरा किया था। पीएम मोदी मंगलवार से आंध्रप्रदेश और केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
अनुराग ठाकुर ने की दिल्ली में की हनुमान मंदिर की सफाई
पीएम मोदी के देश में मंदिरों की सफाई के आह्वान के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर की सफाई की। बता दें कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने गत सप्ताह अपने नासिक दौरे के दौरान बीजेपी, विपक्ष व देशवासियों से मंदिरों की सफाई का आह्वान किया है। इसके तहत बीजेपी नेता मंदिर परिसरों की सफाई कर रहे हैं। साथ ही पक्ष और विपक्ष के लोग भी भक्ति की लहर में डुबकी लगा रहे हैं। पीएम मोदी ने खुद भी नासिक में मंदिर में झाड़ू लगाया था।
अयोध्या में धार्मिक अनुष्ठान और पूजन विधि शुरू
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले मंगलवार से राम नगरी अयोध्या में भगवान राम के मांदिर में धार्मिक अनुष्ठान और पूजन विधि शुरू हो गई। अयोध्या स्थित राम मंदिर पहुंचे पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक अनुष्ठान और पूजन विधि की शुरुआत की। सबसे पहले सुबह 9:30 बजे से प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजा की गई है। इसके जरिये रामलला से माफी मांगी जाएगी। दरअसल, रामलला की प्रतिमा बनाने में छेनी और हथौड़े के इस्तेमाल के चलते उन्हें चोट पहुंची होगी, इसलिए प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजा की गई।
यह भी पढ़ें:
- Gurpatwant Pannu ने पंजाब सीएम व डीजीपी को दी जान से मारने की धमकी
- Ayodhya Pran Pratistha Update: राम मांदिर में धार्मिक अनुष्ठान और पूजन विधि शुरू
- Punjab Phagwara Murder: पंजाब के फगवाड़ा में निहंग सिख ने की युवक की हत्या
Connect With Us: Twitter Facebook