PM Modi postpones Belgium due to threat of corona virus: कोरोना वायरस के खतरे के कारण पीएम मोदी ने टाला बेल्जियम दौरा

0
245

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा विश्व के कई देशों में देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के कई मरीज भारत में भी मिले हैं जिससे सरकार की ओर से अधिक सावधानी बरती जा रही है और लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। अब कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने बेल्जियम दौरा टाल दिया है। हालांकि भारत-यूरोपियन यूनियन सम्मेलन की नई तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि जहां तक भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन का संबंध है, जिसमें पीएम मोदी को भाग लेना था। दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि यात्रा वर्तमान में नहीं होनी चाहिए। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि शिखर सम्मेलन को पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख पर पुनर्निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह निर्णय यूरोपीय संघ और भारत के बीच घनिष्ठ सहयोग की भावना से लिया गया है जो वैश्विक स्वास्थ्य के लिए समान चिंताओं और प्रतिबद्धता को साझा करते हैं और आशा करते हैं कि कोरोना वायरस का प्रकोप जल्द ही समाप्त हो जाएगा। संसद में आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने बयान दिया कि भारत में इसके संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है तथा सरकार कोरोना प्रभावित ईरान में मौजूद भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए ईरान सरकार के संपर्क में है। हर्षवर्धन ने संसद के दोनों सदनों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार ने चीन से 767 भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए दो अभियान चलाए थे। इन्हें दिल्ली स्थित दो रोग निदान केन्द्रों में रखा गया और अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत निर्धारित अवधि व्यतीत करने के बाद इनकी परीक्षण रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाए जाने पर इन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आने के साथ देश में अब तक इससे प्रभावित लोगों की संख्या 30 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह मरीज अधेड़ उम्र का है और हाल में वह ईरान गया था।