PM First Podcast, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि युवा राजनीति में एंबिशन (महत्वाकांक्षा) लेकर नहीं, बल्कि मिशन लेकर आएं। उन्होंने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में राजनीति में युवाओं की भागीदारी के अलावा व्यक्तिगत सोच, वैश्विक संघर्ष व अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
यह मेरा पहला पॉडकास्ट : प्रधानमंत्री
निखिल कामथ ने गुरुवार को पॉडकास्ट का ट्रेलर जारी किया। वीडियो में कामथ पीएम से कह रहे हैं, मैं आपके सामने बैठकर बता कर रहा हूं और मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए कठिन बातचीत है। इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, यह मेरा पहला पॉडकास्ट है और मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा। उन्होंने अच्छे लोगों के राजनीति में आने की वकालत की करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उन्हें महत्वाकांक्षा के साथ नहीं, बल्कि मिशन के साथ प्रवेश करना चाहिए। पीएम मोदी ने भी ट्रेलर को पोस्ट कर लिखा, मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग भी इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना आपके लिए हमें इसे बनाने में आया है।
पिछली गलतियों पर भी की बातचीत
प्रधानमंत्री ने पॉडकास्ट में अपनी पिछली गलतियों पर भी बातचीत की है। उन्होंने कहा कि वह भी मनुष्य हैं और उनसे भी गलतियां होती हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर दिए गए अपने भाषण को याद करते हुए पीएम ने यह बात कही। पीएम ने कहा, मैं कोई देवता नहीं हूं। गलतियां होती हैं और मैं भी कुछ गलतियां कर सकता हूं। बतौर सीएम भाषण के दौरान मैंने कुछ असंवेदनशील तरीके से कहा था।
बचपन के बारे में भी की चर्चा
प्रधानमंत्री ने बताया कि दक्षिण भारतीय मध्यम वर्ग के घर में पले-बढ़े होने के कारण, हमें हमेशा यही बताया जाता था कि राजनीति एक गंदा खेल है। यह धारणा हमारे मानस में इतनी गहराई तक समा गई है कि इसे बदलना लगभग असंभव है। उन्होंने कहा, जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरी पहली इच्छा थी कि मैं अपने सभी स्कूली दोस्तों को सीएम हाउस बलाऊं। उन्होंने अपने बचपन के बारे में कहा, मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों के कपड़े धोता था, जिस वजह से मुझे तालाब पर जाने की अनुमति थी।
ये भी पढ़ें : MP Sanjay Raut: ‘इंडिया’ गठबंधन में तालमेल की कमी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार