- हाशिए पर पड़े लोगों को मिलेगी मदद
PM Modi On Waqf Bill, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ (संशोधन) और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक के संसद के दोनों सदनों में पारित होने को महत्वपूर्ण क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारी सामूहिक खोज में एक अहम पल है। पीएम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इससे हाशिए पर पड़े उन लोगों को मदद मिलेगी, जिन्हें अवसर व आवाज दोनों से वंचित रखा गया है।
ये भी पढ़ें : Wakf Amendment Bill: लोकसभा में बिल पास, आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा
कानूनों को मजबूत बनाने में योगदान के लिए सांसदों का आभार
प्रधानमंत्री ने संसद में बिल पर बहस और संवाद के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि संसदीय और समिति की चर्चाओं में भाग लेने वाले सभी सांसदों का आभार, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए और इन कानूनों को मजबूत बनाने में योगदान दिया। मोदी ने कहा, संसदीय समिति को अपने बहुमूल्य सुझाव भेजने वाले अनगिनत लोगों का भी विशेष आभार। उन्होंने कहा, एक बार फिर, व्यापक बहस और संवाद के महत्व की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें : Indian Sufi Foundation: अध्यक्ष कशिश वारसी ने किया वक्फ बिल का स्वागत
नए बिल से लोगों के अधिकारों की रक्षा होगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि नए संशोधित वक्फ विधेयक से लोगों के अधिकारों की रक्षा होगी और ये कानून पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी ने मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचाया है। दशकों से वक्फ प्रणाली पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी का पर्याय बन गई थी। इससे विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचा है।
हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हा, अब हम ऐसे युग में प्रवेश करेंगे, जहां ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा। हम व्यापक रूप से प्रत्येक नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी तरह हम एक मजबूत, अधिक समावेशी और अधिक दयालु भारत का निर्माण भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Wakf Amendment Bill: राज्यसभा में भी बिल पास, राष्ट्रपति की मंजूरी से बनेगा कानून