PM Modi On Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक का संसद के दोनों सदनों में पारित होना ‘नए भारत’ का प्रमाण

0
232
PM Modi On Women Reservation Bill
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का स्वागत करतीं महिलाएं।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi On Women Reservation Bill, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन विधेयक) के संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद सभी दलों का आभार जताया है। साथ ही लगातार दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत देने के लिए देश की जनता का भी उन्होंने धन्यवाद किया।

देश को आगे ले जाने के लिए मजबूत सरकार जरूरी

शुक्रवार को नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के पास होने की खुशी में दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि संसद के दोनों सदनों से बिल का पास होना दर्शाता है कि देश में बहुमत वाली सरकार कैसे वर्षों से लंबित मामलों का निपटारा कर सकती है। उन्होंने कहा, देश को आगे ले जाने के लिए मजबूत व निर्णायक सरकार का होना बहुत जरूरी है और नारी शक्ति वंदन विधेयक इसका उदाहरण है।

विधेयक के पारित होने की पीढ़ियों तक की जाएगी चर्चा

पीएम ने कहा, 21 सितंबर को हमने इतिहास बनते देखा और यह हमारा सौभाग्य है कि करोड़ों भारतीयों ने हमें इतिहास रचने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा, महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने की पीढ़ियों तक चर्चा की जाएगी। यह कोई सामान्य कानून नहीं है, बल्कि यह ‘नए भारत’ का प्रमाण है। कुछ निर्णय देश के भविष्य की दिशा बदल सकते हैं और महिला आरक्षण विधेयक का संसद में सफल पारित होना ऐसा ही एक निर्णय है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं अक्सर महिला सशक्तिकरण की बात करता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने महिलाओं का नेतृत्व, उनकी कड़ी मेहनत व उनका समर्पण देखा है।

माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिश तोड़ने का प्रयास

मोदी ने कहा, बीते 9 वर्षों में हमने माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिश को तोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं बनाईं और ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे हमारी बहनों को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिले।

भारत नारी शक्ति को खुला आसमान दे रहा

देश को विकसित बनाने के लिए, आज भारत नारी शक्ति को खुला आसमान दे रहा है। सरकार देश, माताओं-बहनों-बेटियों के सामने आने वाली हर अड़चन को दूर कर रही है। लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के मकसद से बीजेपी महिला आरक्षण विधेयक के लिए तीन दशक से प्रयास कर रही थी और इसे पूरा करना हमारा कमिटमेंट था। हमने पूरा करके दिखाया भी है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook