PM Modi On Ramzan: समाज में शांति और सद्भाव लेकर आए रमजान: प्रधानमंत्री

0
119
PM Modi On Ramzan
PM Modi On Ramzan: समाज में शांति और सद्भाव लेकर आए रमजान : प्रधानमंत्री

Holy Month Ramzan Starts, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लेकर आए। यह महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है। रमजान मुबारक!

ये भी पढ़ें : NXT Conclave Live Updates: आईटीवी नेटवर्क नेता नहीं नीति सेंट्रिक, नया ट्रेंड सेट किया : पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की बैठक

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रमजान के पवित्र महीने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। लोगों को सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है और इस संबंध में आज एक बैठक हुई, जिसमें हर विभाग की समीक्षा की गई। सीएम उमर ने बताया कि अधिकारियों को पूरे महीने बिजली और अन्य बुनियादी सेवाओं की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पानी की आपूर्ति, राशन, सफाई, स्वच्छता की न हो कमी 

सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिजली आपूर्ति, खासकर सेहरी (सुबह का खाना) और इफ्तार (शाम का खाना) के समय, पानी की आपूर्ति, राशन, सफाई, स्वच्छता और यातायात में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। रमजान का पवित्र महीना, 30 दिनों का उपवास अवधि है, जो 2 मार्च से शुरू होता है। इसके बाद ईद-उल-फितर आती है, जो रमजान के महीने भर के उपवास के अंत का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें : PM In NXT Conclave: सच्चाई में बदल रहा वोकल फॉर लोकल एंड लोकल फॉर ग्लोबल का विजन 

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दी शुभकामनाएं 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार रात सभी को रमजान की शुभकामनाएं दीं। राहुल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, रमजान मुबारक! यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिलों को शांति प्रदान करे।  प्रियंका ने कहा, आप सभी को रहमत और बरकत के पवित्र महीने रमजान की हार्दिक बधाई। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यह पवित्र महीना आप सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और शांति लाए।

ये भी पढ़ें : NXT Conclave: दूसरे मीडिया हाउस के कार्यक्रमों में दिखा विवाद का ज्यादा महत्व, यहां संवाद का महत्व ज्यादा देखा : मोदी