PM Modi On Post Budget Webinar: बुनियादी ढांचा विकास देश की प्रगति में महत्वपूर्ण स्तंभ

0
216
PM Modi On Post Budget Webinar
बुनियादी ढांचा विकास देश की प्रगति में महत्वपूर्ण स्तंभ

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
PM Modi On Post Budget Webinar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बुनियादी ढांचा विकास हमेशा देश के विकास की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है। ‘बुनियादी ढांचा और निवेश’ पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने शनिवार को यह बात कही। बता दें कि पीएम पिछले कुछ दिन से पोस्ट-बजट पूर्व वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं।

  • मोदी ने ‘बुनियादी ढांचा और निवेश’ वेबिनार को किया संबोधित
  • वर्ष 2047 तक विकसित देश का लक्ष्य हासिल करेगा भारत

बजट, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ग्रोथ एनर्जी देने वाला

मोदी ने अपने संबोधन में कहा, इस साल का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ग्रोथ एनर्जी देने वाला है। मोदी ने कहा कि देश के विकास की प्रक्रिया में बुनियादी ढांचा विकास हमेशा एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, इन्फ्रा विकास अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति है और इस राह पर चलकर भारत 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगा। पीएम ने कहा कि इस साल का बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।

मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश किया

पीएम ने कहा कि देश में पहले दशकों तक एक सोच हावी रही थी कि गरीबी एक मनोभाव है और इसी सोच के कारण देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारें निवेश नहीं करती थी। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने इस सोच से देश को बाहर निकाला है और मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश किया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग का औसत वार्षिक निर्माण दोगुना हुआ

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज देश में राष्ट्रीय राजमार्ग का औसत वार्षिक निर्माण दोगुना हो गया है। 2014 से पहले हर साल 600 रूट किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण होता था और आज यह आंकड़ा 4000 रूट किलोमीटर पर आ गया है। एयरपोर्ट की संख्या भी 2014 की तुलना में आज 74 से बढ़कर 150 के आसपास पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें : Weather March 4 Update: अधिकतर राज्यों में बढ़ेगी गर्मी, पहाड़ों में हल्की बारिश व बर्फबारी का अनुमान

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.