PM Modi On No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव हमेशा हमारे लिए शुभ, 2024 में सारे रिकार्ड तोड़ेगी बीजेपी

0
260
PM Modi On No Confidence Motion
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi On No Confidence Motion, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का आज विपक्ष को करारा जवाब दिया। उन्होंने लोकसभा में कहा, विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमेशा हमारे लिए भाग्यशाली रहा और 2018 की तरह आगामी आम चुनावों में एक बार फिर बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को सुझाया और वे केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए की सरकार के खिलाफ एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं।

  • मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को प्रस्ताव सुझाया

2018 में भी लाए थे प्रस्ताव, कुछ हासिल नहीं हुआ

उन्होंने कहा, मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए। पीएम ने कहा, इतना ही नहीं, जब हम सब जनता के पास गए तो जनता ने भी पूरी ताकत के साथ विपक्ष के लिए अविश्वास घोषित कर दिया। चुनाव में एनडीए को कहीं ज्यादा सीटें मिलीं। उन्होंने कहा, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से यह भी सुनिश्चित होगा कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जनादेश के साथ लौटेंगे। अपने संबोधन के शुरू में मोदी ने कहा, देश की जनता ने बार-बार हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं।

राहुल पर निशाना, जो कभी जमीन पर नहीं उतरे, उन्हें सच्चाई क्या पता

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा बुधवार को लोकसभा में रखी उनकी बात को लेकर उनपर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, राहुल ने लोकसभा में बुधवार को दिल से बात करने की बात कही। पीएम ने कहा, उनके दिमाग के हाल को तो मैं अरसे से जानता हूं, अब उनके दिल का भी पता चल गया। मोदी ने कहा, जो कभी जमीन पर नहीं उतरे, उन्हें सच्चाई के बारे में क्या पता रहेगा। जिन्होंने कभी मूली नहीं उगाई, वह खेतों को देखकर हैरान होंगे ही।

विपक्षी घमंड के कारण ही 400 से 40 पर आ गए

प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेसी अपने नेता को बार-बार लॉन्च करते हैं, लेकिन वह हर बार फेल हो जाते हैं। उन्होंने कहा, मोहब्बत की दुकान, नहीं नफरत की दुकान है। नफरत की दुकान में राहुल ने सब कुछ बेच दिया गया। पीएम ने कहा कि लंका को हनुमान जी ने नहीं, रावण के घमंड ने जलाया। इसी तरह उन्हें (विपक्ष) उनके घमंड ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष को जवाब दिया। वे घमंड के कारण ही 400 से 40 पर आ गए।

हमारा ध्यान देश के विकास पर होना चाहिए

मोदी ने कहा, हमारा ध्यान देश के विकास पर होना चाहिए यह समय की मांग है। हमारे युवाओं में सपनों को साकार करने की शक्ति है, हमने देश के युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, आकांक्षाएं और अवसर दिए हैं। उन्होंने कहा, हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं। अब भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि दुनिया में हमारी साख को दाग लग जाए लेकिन दुनिया अब भारत को जान चुकी है। भारत के योगदान पर विश्व का भरोसा बढ़ता चला जा रहा है।

विपक्ष के लिए देश से बड़ा दल

प्रधानमंत्री ने संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामे को लेकर भी विपक्ष को जमकर सुनाया। उन्होंने कहा, कई बिल गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के हित में थे, लेकिन विपक्ष को इसकी को चिंता नहीं है। विपक्ष के आचरण व व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से बड़ा दल है। उन्होंने कहा, मैं समझता हूं, विपक्ष को गरीब की भूख की चिंता के बजाय सत्ता की भूख ज्यादा है।

मणिपुर के साथ पूरा देश

प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, मणिपुर पर हमने पहले ही दिन चर्चा करने के लिए कहा था, लेकिन विपक्ष का इरादा चर्चा करने का नहीं था। विपक्ष हमेशा चर्चा से भागता रहा। पीएम ने कहा, राज्य और केंद्र दोनों सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं कि मणिपुर हिंसा के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने कहा, मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल हो जाएगी। पीएम ने भावुक अपील करते हुए कहा कि मणिपुर की महिलाओं और बेटियों के साथ पूरा देश है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook