PM Modi Mauritius Visit, (आज समाज), पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार रात नई दिल्ली से रवाना हुए और आज सुबह राजधानी पोर्ट लुइस पहुंचे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम पीएम मोदी की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे। हवाई अड्डे पर भारतीय समुदाय के सदस्य भी भारतीय प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे।

राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हैं आमंत्रित

बुधवार यानी 12 मार्च को मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस समारोह है जिसमें पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, यह यात्रा भारत-मॉरीशस के स्थायी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में है।

भारत से रवाना होने से पहले ये बोले पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान मॉरीशस के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने और हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए मित्रता को मजबूत करने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने मॉरीशस को एक करीबी समुद्री पड़ोसी, हिंद महासागर में प्रमुख भागीदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार बतायसा।

पीएम ने कहा, मेरे मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर मैं मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस के समारोह में भाग लेने के लिए मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं। हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। गहरा आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और हमारी विविधता का जश्न मनाना हमारी ताकत है।

उन्होंने कहा, लोगों के बीच घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंध साझा गौरव का स्रोत हैं। हमने पिछले दस वर्षों में लोगों पर केंद्रित पहलों के साथ महत्वपूर्ण प्रगति की है।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा अतीत की नींव पर बनेगी और भारत-मॉरीशस संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय खोलेगी।

मॉरीशस में भारत के उच्चायुक्त

मॉरीशस में भारत के उच्चायुक्त के सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक डॉ. कादम्बिनी आचार्य ने कहा, हम यहां मोदी का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए हैं। हम पिछले एक महीने से पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। हमें उनसे मिलकर और उनका स्वागत करके बहुत खुशी होगी।

यह भी पढ़ें : Women Day: मैं मातृशक्ति के आशीर्वाद से दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति : पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी में लखपति दीदियों से की बातचीत