PM Modi On Lok Sabha Election Results: हमारी सरकार बनना तय, यह सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत

0
53
PM Modi On Lok Sabha Election Results
हमारी सरकार बनना तय, यह सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत : पीएम मोदी

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi On Lok Sabha Election Results, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आ गए हैं और 543 में से 542 सीटों के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 292 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 233 सीटें मिल रही हैं। 292 में से बीजेपी को अकेले 240 सीटें मिली हैं और वह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीट पीछे है। इस तरह एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। 2014 में अकेले बीजेपी को 278 और 2019 में 303 सीटें मिली थीं।

  • 50 में से 19 केंद्रीय मंत्री हारे, 31 जीते
  • राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू

बीजेपी मुख्यालय में लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की जीत के बाद मंगलवार रात को बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे और बीजेपी व एनडीए को वोट डालने के लिए उन्होंने देश की जनता का आभार जताया। साथ ही पीएम ने दावा किया कि लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा, यह सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत है। ये 140 करोड़ भारत की जीत है। लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।

हम नई ऊर्जा व नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे :मोदी

पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, देश की जनता ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है और मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए लोगों को मेरा नमन। उन्होंने कहा, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकतार्ओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

दिल्ली में आज एनडीए और इंडिया की अहम बैठकें

राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली में आज एनडीए और इंडिया अहम बैठकें होने जा रही हैं। एनडीए की बैठक में जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। पीएम मोदी ने उन्हें बुलाया है क्योंकि दोनों नेता (नीतीश और नायडू) किंगमेकर की भूमिका हो सकते हैं। अगर वे एनडीए को समर्थन देना जारी रखते हैं तो बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह जानकारी दी है।

इंडिया गठबंधन की बैठक में सरकार बनाने पर फैसला आज : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, बुधवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक है और गठबंधन के नेता जो तय करेंगे, वही अंतिम निर्णय होगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस अकेली नहीं है, हमारे साथ कई अन्य दल हैं। हम सरकार बनाने पर अपने साथियों और सहयोगियों के साथ बात करने के बाद ही निर्णय लेंगे। रायबरेली या वायनाड, कहां से रहेंगे, इस सवाल के जवाब पर राहुल ने कहा, सोचकर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, दोनों जगह की जनता ने बहुत प्यार दिया है।

‘इंडिया’ ने नीतीश को दिया डिप्टी पीएम पद का आफर!

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से डिप्टी पीएम पद का आॅफर दिया गया है। जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है। जेडीयू बिहार में बीजेपी की सहयोगी है। अब नीतीश पर निर्भर करता है कि वह किस तरफ रहेंगे।

चुनाव आयोग की वेबसाइट में रात 2 बजे तक की जानकारी

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक रात 2 बजे तक बीजेपी को 240, कांग्रेस को 99, समाजवादी पार्टी को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, आरजेडी को चार, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, और शिवसेना शिंदे को 7 सीटों पर जीत मिल चुकी थी।

बीजेपी का 6 राज्यों में क्लीन स्वीप, 2019 में 9 राज्यों में था

बीजेपी ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा में क्लीन स्वीप किया। 2019 में 9 राज्यों में सभी सीटें जीती थी। 50 में से 19 केंद्रीय मंत्री हारे, 31 जीते। इंदौर में 2.18 लाख वोट नोटा को गए। 2019 में बिहार की गोपालगंज सीट पर नोटा को रिकॉर्ड 51,600 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook