यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हरियाणा आएंगे। पीएम मोदी हिसार व यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सबसे पहले पीएम हिसार आएंगे। पीएम हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के लिए घरेलू उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। हिसार से ही इसी दिन दिल्ली के लिए भी उड़ान भरी जाएगी।
इसके अलावा आने वाले समय में जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू करने की योजना बनेगी। इसके साथ ही, पीएम हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। टर्मिनल भवन को एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया की निगरानी में बनाया जाएगा। इसकी लागत करीब 503 करोड़ रुपए की होगी। पीएम यहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
हिसार रैली में 15 जिलों से पहुंचेंगे 90 हजार लोग
पीएम की हिसार रैली में करीब 90 हजार लोग 15 जिलों से पहुंचेंगे। इन जिलों में जींद, फतेहाबाद, सिरसा, डबवाली, हिसार, हांसी, भिवानी, दादरी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम और मानेसर शामिल हैं। हरियाणा के बाकि जिलों के लोग यमुनानगर रैली में शामिल होंगे।
यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री यमुनानगर में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 233 एकड़ की विशाल भूमि पर बनने वाली इस तीसरी इकाई पर 8,469 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 52 माह की समय-सीमा में यह परियोजना पूरी होगी, और मार्च 2029 तक इसका व्यवसायिक संचालन शुरू होगा।
कांप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की रखी जाएगी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोबरधन मिशन से प्रेरित होकर हरियाणा राज्य स्वच्छता, सतत विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के मुकरबपुर में 90 करोड़ की लागत से बीपीसीएल के सहयोग से कांप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी जा रही है। वर्ष 2027 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी।
ये भी पढ़ें : J&K Encounter: अखनूर में आतंकियों के साथ मुठभेड़, जेसीओ शहीद