PM Modi Lambasted Congress, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार ऐतिहासिक जीत करने के बाद एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि विपक्षी पार्टी अपने राजनीतक लाभ के लिए हिंदुओं को बांटना चाहती है। मोदी ने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। वह वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने कहा, मुस्लिम जातियों का जिक्र होते ही कांग्रेस के लोग मुंह पर लगा लेते हैं। लेकिन इसके विपरीत हिंदुओं की जब भी बात होती है तो कांग्रेसी उनकी बात ही जाति से शुरू करते हैं। वे हिंदुओं की एक जाति को दूसरी से लड़वाना चाहते हैं। किसी कांग्रेस के नेता ने कभी यह नहीं कहा कि हमारे मुसलमान भाई-बहनों में कितनी जातियां होती हैं।
वे जानते हैं कि हिंदू जितना ज्यादा बंटेगा, उतना ही उसका लाभ होगा। कांग्रेस किसी भी तिकड़म से हिंदुओं में आग लगाए रखने की फिराक में रहती ताकि विपक्षी पार्टी उस पर राजनीतिक रोटियां सके। भारत में जहां भी इलेक्शन होते हैं, कांग्रेस वहां यही फॉमूर्ला अख्तियार करती है।
मोदी ने कहा, विपक्षी पार्टी कांग्रेस अपने वोट बैंक के चक्कर में लोगों में भय पैदा कर देश का सांप्रदायिककरण करने में लगी है। इसी मकसद से वह जातिवाद और सांप्रदायिक चुनाव लड़ती है। हिंदू समाज को तोड़कर अपनी जीत का फॉमूर्ला तैयार करना ही कांग्रेस की सियासत का आधार है। मुस्लिम समुदाय में डर पैदा कर अपना वोट बैंक मजबूत करना ही इन लोगों का सीधा-सीधा फंडा है। ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ की परंपरा के साथ ही विपक्षी पार्टी सनातन परंपरा का भी दमन कर रही है।
यह भी पढ़ें : Haryana News: चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी से मिले सीएम नायब सैनी
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…