PM Modi on Budget: देश को समृद्धि की ओर ले जाएगा बजट, समाज के सभी वर्गों का रखा ध्यान

0
186
PM Modi on Budget देश को समृद्धि की ओर ले जाएगा बजट, समाज के सभी वर्गों का रखा ध्यान
PM Modi on Budget : देश को समृद्धि की ओर ले जाएगा बजट, समाज के सभी वर्गों का रखा ध्यान

PM Modi On Union Budget 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के प्रावधानों पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट देश को समृद्धि की ओर ले जाने वाला बजट है और इसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। पीएम ने कहा, यह बजट किसानों व युवाओं को प्रगति की राह पर ले जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्ष में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है और यह उनकी आर्थिक प्रगति में निरंतरता का बजट है।

युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला बजट

पीएम ने कहा, बजट-2024 युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला है। इससे मिडिल क्लास को नई ताकत मिलेगी। यह बजट दलित, पिछड़ों व जनजातीय समाज को मजबूत करने की योजनाओं के साथ आया है। इससे महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। मोदी ने कहा, इस बजट से लघु उद्योगों व कारोबारियों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा।

उत्पादन और इन्फ्राट्रक्चर पर जोर

पीएम ने कहा, वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में उत्पादन पर भी बल दिया गया है। इसके अलावा इन्फ्राट्रक्चर पर भी बल दिया है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी व गति को भी निरंतरता मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार और स्वरोजगारों पैदा करना हमारी सरकार की पहचान रही है और आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है।

एमप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव का ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट में सरकार ने एमप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव का ऐलान किया है। इस योजना के तहत जीवन में पहली जॉब पाने वाले युवा का पहला वेतन हमारी सरकार देगी। कौशल विकास व उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना, इसे युवा व गरीब के मेरे बेटे-बेटी, देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे। उनके लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।

छोटे उद्योगों की बड़ी ताकत हमारा अहम कदम

प्रधानमंत्री ने कहा, हमें हर शहर व हर गांव और हर घर में आंत्रप्रेन्योर्स बनाने हैं। हमने बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट बढ़ाकर 10 से 20 लाख कर दी है। इससे आदिवासियों, पिछड़ों, व दलितों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, हम मिलकर देश को औद्योगिक हब बनाएंगे। देश का एमएसएमई सेक्टर देश का केंद्र बना है। छोटे उद्योगों की बड़ी ताकत हमारा अहम कदम है। इस बजट में उनके लिए ईज आॅफ क्रेडिट बढ़ाने का इंतजाम किया गया है।

भारत को मिलकर बनाएंगे वैश्विक विनिर्माण केंद्र

प्रधानमंत्री ने कहा, इस बार के बजट में लघु उद्योगों के लिए ऋण की आसानी बढ़ाने वाली नई योजनाओं का ऐलान किया गया है। विनिर्माण और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणा की गई है। उन्होंने कहा, यह बजट स्टार्टअप, नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए कई सारे नए अवसर लेकर आया है। हम सब मिलकर भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाएंगे।