आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (PM Modi On Aviation Sector): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विमानन क्षेत्र लोगों को करीब ला रहा है और अधिक हवाईअड्डों और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा दे रहा है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट को साझा किया, जिसमें घरेलू हवाई यातायात ने 19 फरवरी को पोस्ट-कोविड के बाद लगभग 4.45 लाख के एक नए उच्च स्तर को छूने के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, अधिक हवाईअड्डे व बेहतर कनेक्टिविटी उड्डयन क्षेत्र लोगों को करीब ला रहा है और राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा दे रहा है।

  • 27 को शिवमोग्गा में नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन
  • प्रधानमंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट साझा किया

घरेलू एयरलाइंस ने रविवार को रिकॉर्ड यात्रियों को करवाया सफर

कोविड से पहले, औसत दैनिक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 3,98,579 थी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के बाद घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। घरेलू एयरलाइंस ने रविवार को 4,44,845 यात्रियों को सफर कराया। अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था- एक और मील का पत्थर! भारतीय नागरिकों की उड़ान जारी है! वर्तमान में, देश में 147 आपरेशनल एयरपोर्ट हैं। प्रधानमंत्री 27 फरवरी को कर्नाटक के शिवमोग्गा में नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले हैं।

शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम कवि कुवेम्पु के नाम

ज्यातिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा था कि वैश्विक महामारी कोरोनो वायरस से काफी प्रभावित होने के बाद देश का विमानन क्षेत्र रिकवरी पथ पर है। बता दें, शिवमोग्गा शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम कवि कुवेम्पु के नाम पर रखा जाएगा। राष्ट्र कवि कुवेम्पु को प्रतिष्ठित ज्ञान पीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें पद्म विभूषण और कर्नाटक रत्न पुरस्कार भी दिया गया है। प्रधानमंत्री का प्लेन सीधे शिवमोग्गा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यानी यह इस एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग होगी। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से सीधे यहां पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और शाम चार बजे इसका समापन। शिवमोग्गा एयरपोर्ट को अत्याधुनिक तौरपर विकसित किया गया है।

ई-वीजा को मंजूरी न होने पर वापस भेजा ब्रिटिश नागरिक

भोपाल। इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ई-वीजा को मंजूरी न होने के कारण 57 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक को वापस दुबई भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ब्रिटिश नागरिक ई-वीजा के माध्यम से एयर इंडिया की दुबई-इंदौर फ्लाइट से इंदौर आया था, लेकिन स्थानीय एयरपोर्ट पर ई-वीजा को मंजूरी नहीं मिलने के कारण उसे हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें :  NGRI: हिमालय क्षेत्र में बड़ी तीव्रता के भूकंप की आशंका, भारी तबाही ला सकता है जलजला

ये भी पढ़ें : उत्तर-पश्चिम व केंद्रीय सहित समूचे पश्चिम भारत में असामयिक बढ़ रही गर्मी, जनजीवन प्रभावित

Connect With Us: TwitterFacebook