PM Modi Oath Preparations: नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
65
PM Modi Oath Preparations
नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Oath Preparations, नई दिल्ली: एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार गैरकांग्रेसी नेता के तौर पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने का इतिहास रचेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा और यहां 8000 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमानों के साथ कई खास अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। दर्जनों देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़ी दिग्गज हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में नो फ्लाइंग जोन घोषित

देश-विदेश से बड़े नेताओं की मौजूदगी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। 9 और 10 जून को यहां नो फ्लाइंग जोन (उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र) घोषित किया गया है। इस दौरान पैराग्लाइडर, पैरा- मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, हॉट एयर बलून, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और रिमोट से संचालित विमानों की उड़ान पर रोक रहेगी।

लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी : दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के अनुसार किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संजय अरोड़ा ने निषेधाज्ञा आदेश जारी कर बताया है कि ऐसी सूचना है कि भारत विरोधी कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित करने के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के पास ड्रोन और लेजर बीम गतिविधियों को रोकने के लिए भी निषेधाज्ञा लागू की गई है।

बड़ी संख्या में की गई है सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

पुलिस आयुक्त ने बताया कि बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे। किसी भी अनधिकृत वाहन को सुरक्षा क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोकने के लिए गहन जांच की जा रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने के बाद सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने 293 सीटों पर जीत दर्ज की है। अकेले बीजेपी ने 240 सीटें हासिल की हैं।

समारोह में ये विदेशी नेता होंगे शामिल

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति- रानिल विक्रमसिंघे
  • मालदीव के राष्ट्रपति- डॉ मोहम्मद मुइज्जू
  • सेशेल्स के उपराष्ट्रपति- अहमद अफीक
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री- शेख हसीना
  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री- प्रविंद कुमार जुगनुथ
  • नेपाल के प्रधानमंत्री- पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’
  • भूटान के प्रधानमंत्री- शेरिंग टोबगे

राष्ट्रपति भवन, एयरपोर्ट व होटलों के आसपास कड़ी नजर

राष्ट्रपति भवन और कर्तव्य पथ के आसपास के क्षेत्र को उच्च सुरक्षा क्षेत्र घोषित किया गया है। उन होटलों के आसपास सुरक्षा की दूसरी परत, जहां विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे। इनमें ताज, मौर्य, लीला और ओबेरॉय होटल शामिल हैं। मध्य दिल्ली के आसपास सुरक्षा की तीसरी परत होगी, जिसमें जमीन से हवा तक निगरानी और व्यापक सुरक्षा कवर शामिल है।

खुफिया एजेंसियां सुरक्षा खतरों की जानकारी जुटाने के लिए विदेशी एजेंसियों से समन्वय रखेंगी। होटल कर्मियों की बैकग्राउंड जांच भी की जाएगी, ताकि सुनिश्चित हो सके कि उनसे सुरक्षा जोखिम नहीं है। अलग कंट्रोल रूम स्थिति पर नजर रखने और किसी भी सुरक्षा खतरे का जवाब देने के लिए अलग नियंत्रण कक्ष बनेगा। किसी भी अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील रहेंगी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर प्रतिबंधों को और बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook