Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Northeast Visit, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। बीते कल पीएम ने जम्मू-कश्मीर से देश के लिए 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण किया। अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को हटाने के बाद प्रधानमंत्री का केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का यह पहला दौरा था। उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए पुरानी सरकारों के साथ ही परिवारवाद पर निशाना साधा।
नया जम्मू-कश्मीर जिसका लंबे समय से था इंतजार
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को भारत का मस्तक बताया। मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर न केवल एक क्षेत्र है, बल्कि यह भारत का मस्तक है, और ऊंचा उठा शीश ही विकास व सम्मान का प्रतीक होता है, इसलिए विकसित जम्मू-कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है। विकास की शक्ति, पर्यटन की संभावनाएं, किसानों का सामर्थ्य और जम्मू-कश्मीर के युवाओं का नेतृत्व व विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण का रास्ता यहीं से निकेलगा। उन्होंने कहा, मैं श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं। यह नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका लंबे समय से इंतजार था।
जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी विकास परियोजनाएं
पीएम मोदी ने कहा, आज समर्पित की विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी। पीएम ने कहा, जम्मू-कश्मीर में पहले की सरकारों के समय में भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला रहा। उन्होंने कहा, परिवारवादी और भ्रष्टाचारी लोग आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ऐसा ये लोग इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि मैं उनके परिवारवाद के खिलाफ बात करता हंू। प्रधानमंत्री ने कहा, देश की माताएं और बहनें ही मेरा परिवार हैं।
उन्होंने कहा, मैं रमजान के आगामी पवित्र महीने और महाशिवरात्रि की कश्मीर वासियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। प्रधामनंत्री ने जनसभा से पहले श्रीनगर में एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इस दौरान उन्होंने स्थानीय उद्यमियों व शिल्पकारों से मुलाकात की।
विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा कश्मीर
प्रधानमंत्री ने कहा, आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। दशकों बाद कश्मीर बंदिशों से निकलकर खुलकर सांस ले रहा है। देशवासियों को दशकों से नए कश्मीर का इंतजार था, जो 370 हटने के बाद खत्म हुआ है। सियासी फायदे के लिए दशकों तक कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया। 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था।
कुछ परिवारों के फायदे के लिए कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया
पीएम मोदी ने कहा, कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू-कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है।
एक टाइम था जब कश्मीर में लागू नहीं होते थे कानून
पीएम मोदी ने कहा, एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं की शुरुआत हुई।
यह भी पढ़ें:
- High Court Reprimands Farmers: किसानों को फटकार, प्रदर्शन में तलवारें लेकर कौन जाता है, क्या आप जंग लड़ने जा रहे?
- LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार ने 100 रुपए घटाए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
- Udhayanidhi Stalin: डीएमके नेता उदयनिधि को हाईकोर्ट से भी फटकार
Connect With Us: Twitter Facebook