Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Nomination, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया। पहली बार वह 2014 के लोकसभा चुनाव में बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री नामांकन दाखिल करने काशी पहुंचे थे। तब बीजेपी को अपार बहुमत मिला था और उसके बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री चुने गए। 2019 में भी पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से ही अपनी उम्मीदवारी पेश की और जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे।
- मोदी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
काशी में दिग्गजों का जमावड़ा
पीएम ने आज जब जिला कार्यालय में नामांकन दाखिल किया, इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई नेता मौजूद रहे। इसके अलावा कई सांसद व विधायक नामांकन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री सबसे पहले आज सुबह बनारस के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर का दर्शन किया।
अपनी चेयर पर बैठे रहे डीएम, पीएम ने खड़े होकर पढ़ा शपथ
पीएम मोदी ने डीएम के समक्ष लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी का पर्चा भरा। पर्चा भरने के समय डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी चेयर पर विराजमान रहे। वहीं, पीएम मोदी ने खड़े होकर शपथ पढ़ा। इसमें उन्होंने कहा कि मैंने उम्मीदवारी को लेकर जो भी विवरण जमा कराए हैं, वह सही हैं।
हम 400 पार सीटें जीतेंगे : अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, हम 400 पार सीटें जीतेंगे। उन्होेंने कहा, हमें जनता पर बहुत विश्वास है। ‘इंडी’ गठबंधन को बहुत बड़ा धक्का लगने वाला है और हमें बहुत बड़ी सफलता मिलेगी। मोदी के नामांकन पर जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने कहा, मैं एनडीए का भागीदार बनने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी का सम्मान करता हूं। पीएम मोदी आज वाराणसी स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। सीएम योगी और जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता इस मौके पर रहेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी में लगभग 4 घंटे का रोड शो किया। फिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर उन्होंने पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें: