PM Modi News: प्रधानमंत्री आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

0
25
PM Modi News: प्रधानमंत्री आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे
PM Modi News: प्रधानमंत्री आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

PM Modi Today On Gujarat Tour, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात जाएंगे। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 30-31 अक्टूबर के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वह राज्य को करोड़ों रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें कुछ प्रोजेक्ट ऐसे हैँ जिनका पीएम शिलान्यास करेंगे और कुछ ऐसे हैं जिनका उद्घाटन करेंगे। एकता नगर में प्रधानमंत्री परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

  • 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस
  • मोदी विशेष कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा 

शाम 5 बजे पहुंचेंगे केवड़िया

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक मोदी आज शाम करीब 5 बजे एकता नगर के केवड़िया पहुंचेंगे और राज्य को स्मार्ट बस स्टॉप, सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, सोलर परियोजना और इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) आन व्हील्स आदि सहित लगभग 280 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी का शाम 6 बजे 99वें कोमन फाउंडेशन कोर्स-आरंभ 2024 को संबोधित करने का कार्यक्रम है। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान व उन्हें प्रेरित करने लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम है।

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat: देश में अब 70 व इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज

नर्मदा दीपोत्सव में करेंगे शिरकत 

पीएम सवा सात बजे नर्मदा दीपोत्सव में शिरकत करेंगे। वह आरती में भी भाग लेंगे। दिवाली के उपलक्ष्य में नर्मदा घाट को दीपों से भव्य तरीके से सजाया जाएगा। कल यानी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें : UP Gaziabad News: जिला अदालत में जज से वकीलों की बहस, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मोदी गुरुवार सुबह सवा 7 बजे सरदार पटेल को पुष्पांजलि अपर्ति करेंगे। साढ़े सात बजे वह परेड ग्राउंड में आयोजित की जाने वाली एकता परेड में हिस्सा लेंगे। साथ ही यहां से देश को संबोधित करेंगे। प्रधामनंत्री इसके बाद सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Accident: सीकर जिले में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत