PM Modi Today Schedule, (आज समाज), मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र जाएंगे। अमरावती में वह मित्र पार्क का नींव पत्थर रखेंगे और वर्धा में ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना व पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्ट-अप स्कीम का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार की आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना का भी उद्घाटन करेंगे।
लगभग डेढ़ लाख युवाओं को मिलेगा हर वर्ष प्रशिक्षण
आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना के जरिए 15-45 साल के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य में लगभग डेढ़ लाख युवाओं को हर वर्ष फ्री कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा। पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना के तहत 25 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। राज्य में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप की शुरुआत में मदद की जाएगी।
1000 एकड़ में बनाया जाएगा मित्र पार्क
प्रधानमंत्री अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क का नींव पत्थर रखेंगे। लगभग 1000 एकड़ में इसका निर्माण किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने को अपनी स्वीकृति दी थी। पीएम मित्र पार्क को टेक्सटाइल यानी कपड़ा बनाने व इसे निर्यात करने के लिए से ही बनाया जा रहा है।
30 अगस्त को राज्य के दौरे पर थे पीएम
इससे पहले प्रधानमंत्री 30 अगस्त को महाराष्ट्र दौरे पर गए थे। उस दौरान उन्होंने 76 हजार करोड़ की परियोजनओं की शिलान्यास और शुभारंभ किया था। साथ ही छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले पर माफी मांगी थी।