Prime Minister Calls Neeraj Chopra, (आज समाज), पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में देश को रजत पदक दिलाने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से आज फोन पर बात की। उन्होंने स्टार जेवलिन थ्रोअर इस दिग्गज एथलीट को सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
नीरज की मां की खेल भावना की भी तारीफ की
पीएम ने नीरज की चोट पर भी अपडेट लिया। साथ ही नीरज की मां सरोज देवी की खेल भावना की भी उन्होंने तारीफ की। सरोज देवी ने कहा था, हम तो बहुत खुश हैं। हमें तो सिल्वर भी गोल्ड के जैसा ही लग रहा है। जिस लड़के को गोल्ड मेडल मिला है, वह भी हमारा ही लड़का है। बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज से मुकाबल में गोल्ड जीता है। इसलिए नीरज की मां द्वारा अरशद की तारीफ करने पर पीएम सरोज देवी की तारीफ की है।
नीरज से बातचीत का वीडियो
पीएम मोदी का नीरज से बातचीत का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम लगातार नीरज का हौसला बढ़ा रहे हैं।मोदी ने नीरज से कहा, आपने देश का नाम रोशन किया है। पूरा देश गुरुवार रात को आपका मुकाबला देख रहा था और सबकी की उम्मीदें आपकी तरफ थीं। इस दौरान नीरज ने प्रधानमंत्री से कहा, जैसा मैंने सोचा था, वैसा नहीं हो पाया। लोगों की उम्मीदें गोल्ड की थीं, मैंने पूरा प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया। कंपटीशन काफी तगड़ा था, लेकिन इसके बावजूद मैं मेडल लेकर आया, इस बात की खुशी है। इस पर पीएम मोदी ने नीरज से कहा, आप इंजरी होने के बावजूद अच्छा खेले। उन्होंने एथलीट से कहा, आप मन से गोल्ड निकाल दीजिए, आप स्वयं सबसे बड़ा गोल्ड हैं। नीरज चोपड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कंपटीशन आने वाले हैं, उनके लिए और भी मेहनत करेंगे।
नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण
प्रधानमंत्री ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। मोदी ने कहा, भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं। उम्मीद है कि वह आने वाले अनगिनत एथलीट्स को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
लोकसभा ने भी दी बधाई
लोकसभा में भी पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम और रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, मैं अपनी और पूरे सदन की ओर से भारतीय हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। खिलाड़ियों को भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं। लोकसभा में मौजूद सभी सांसदों ने मेज थपथपाकर खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उपलब्धियां युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगी
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने पहले ब्रॉन्ज जीता और उसके बाद गुरुवार देर रात नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा द्वारा लगातार दो ओलंपिक खेल में पदक जीतना बड़ी सफलता है, जो निश्चित रूप से हमारे युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।