Prime Minister Narendra Modi, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की राजधानी दिल्ली में आज से चुनावी बिगुल फूंकने वाले हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों की आधारशिला व वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज का भी नींव पत्थर रखेंगे। कुछ कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे। अशोक विहार में आयोजित कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने दिल्लीवासियों के लिए आज के दिन को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, दिल्ली के विकास के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन है।
हर भारतीय को मिलेगा उचित आवास
पीएम ने कहा, मैं आज दिल्ली में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा जो दिल्ली के लोगों के लिए ‘जीवन को आसान बनाने’ को बढ़ावा देंगे। घर वह जगह होती है जहां सपने जड़ें जमाते हैं और हम हर भारतीय के लिए उचित आवास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन
मोदी ने बताया कि आज के कार्यक्रम के दौरान इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया जाएगा। इससे कई लोगों के लिए बेहतर और स्वस्थ जीवन सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा, मैं कुछ लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपने के लिए भी उत्सुक हूं।
इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का होगा शुभारंभ
पीएम ने कहा, जिन प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप- कक क्वार्टर शामिल हैं। सरोजिनी नगर के क्वार्टर हमारे मेहनती सरकारी कर्मचारियों को लाभान्वित करेंगे, जिनका अथक समर्पण राष्ट्रीय प्रगति में एक बड़ा योगदान है।
रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की नींव रखी जाएगी
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा। इन पहलों का उद्देश्य शैक्षणिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और छात्रों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षण वातावरण प्रदान करना है। इन परियोजनाओं में पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक अत्याधुनिक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक और ब्लॉक शामिल है। इसके अतिरिक्त, नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की नींव रखी जाएगी, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा में उत्कृष्टता को मूर्त रूप देने के लिए डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें : Khel Ratna Award: हरियाणा की बेटी मनु भाकर सहित 4 खिलाड़ियों को मिलेगा अवॉर्ड