PM Modi Foreign Tour, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच दिवसीय दौरे पर विदेश रवाना हो गए। वह 21 नवंबर तक ब्राजील, गुयाना और नाइजीरिया के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ब्राजील में प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाएंगे। वहां पीएम कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी 16 और 17 नवंबर को नाइजीरिया के दौरे पर रहेंगे।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, उन्हें वहां के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने अपने देश आने का न्योता दिया है। बता दें कि बीते 17 वर्ष में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का नाइजीरिया का यह पहला दौरा है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी नाइजीरिया में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अवसरों पर भी बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया पीएम मोदी 18-19 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने सम्मेलन आयोजित किया है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत दक्षिण अफ्रीका के और ब्राजील के साथ जी-20 ‘ट्रोइका’ का हिस्सा है और जी-20 की चर्चाओं में एक्टिव होकर अपना योगदान दे रहा है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक महत्व के अलग-अलग मसलों पर भारत का रुख मंच के समक्ष रखेंगे। इसके अलावा वह बीते दो वर्ष में भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20 नयी दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ व ‘वॉयस आॅफ द ग्लोबल साउथ समिट’ के नतीजों पर बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के बयान यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि मोदी अपने दौरे के आखिर में 19-21 नवंबर तक गुयाना की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। बयान के अनुसार गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।
यह भी पढ़ें : Maharashtra BJP: पीएम ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, नमो ऐप से हुए मुखातिब
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…