PM Modi NDA News: एनडीए सांसद मुस्लिम महिलाओं के साथ मनाएं रक्षाबंधन

0
221
PM Modi NDA News
नई दिल्ली में एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात करते पीएम मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi NDA News, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के सांसदों को इस बार  मुस्लिम महिलाओं के साथ रक्षाबंधन मनाने को कहा है। बता दें कि पीएम इन दिनों एनडीए सांसदों के साथ अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड एनडीए सांसदों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन के त्योहार पर मुस्लिम महिलाओं से मिलने को कहा है।

  • पीएम ने समाज के हर तबके से जुड़ने पर जोर दिया : सांसद

कार्यक्रम आयोजित कर बढ़ाएं अपनी पहुंच

प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि रक्षाबंधन पर कार्यक्रम आयोजित करें और मुस्लिम महिलाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाएं। पीएम ने सोमवार को ओडिशा, बंगाल और झारखंड के एनडीए सांसदों के साथ बैठक की थी। सांसदों ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने समाज के हर तबके से जुड़ने पर जोर दिया। सोमवार को पीएम मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश कानपुर और बुंदेलखंड रीजन के 45 एनडीए सांसदों के साथ भी बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री और दूसरे सीनियर बीजेपी नेताओं ने समाज के अलग-अलग तबकों के लिए किए जा रहे कामों के बारे में बताया।

तीन तलाक के फैसले से मुस्लिम महिलाओं को मिली है राहत

पीएम ने एनडीए सांसदों संग बैठक में तीन तलाक बैन करने के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं को काफी राहत मिली है। बता दें कि संसद ने 2019 में ट्रिपल तलाक को प्रतिबंधित करने के लिए विधेयक पास किया था। इसके बाद तीन तलाक देना अपराध बन गया, जिसके लिए पति को जेल भी हो सकती है।

हज पॉलिसी में बदलाव के बाद बढ़ी यात्रा पर जाने वालों की संख्या

पिछले मन की बात कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री ने मुस्लिम महिलाओं के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार के हज पॉलिसी में बदलाव करने के बाद हज जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। इस साल 4 हजार मुस्लिम महिलाओं ने बिना महरम (पति या पुरुष रिश्तेदार) के हज किया है।

विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला

पीएम मोदी ने बैठक में विपक्षी गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने चोला बदला है चरित्र वही है। चोला बदलने से चरित्र नहीं बदलता है। यूपीए के दामन पर कई दाग हैं इसलिए उसने अपना नाम बदल लिया है। पीएम ने कहा कि एनडीए स्वार्थ नहीं, त्याग के लिए बना है। बिहार में हमारे ज्यादा विधायक थे फिर भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। पंजाब में अकाली सरकार में हमारे एमएलए अधिक संख्या में थे। उन्होंने कहा, हमने वहां डिप्टी सीएम का पद भी नहीं मांगा।

योजनाओं को जनता तक ले जाएं एमपी

मोदी ने कहा कि सांसद सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाएं। सरकार ने कौन से काम किए हैं, वह जनता को बताएं। सांसद अपने क्षेत्र में लोकल मुद्दों पर बात करें । 2024 के चुनाव भी हमारी सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook