PM Modi ने नेशनल गैलरी आफ मॉडर्न आर्ट पहुंचकर देखा आर्ट वर्क

0
196
PM Modi
नेशनल गैलरी आफ मॉडर्न आर्ट में आर्ट वर्क देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 
  • ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड पूरा होने पर लगाई गई थी प्रदर्शनी

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की नेशनल गैलरी आफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने वहां जन शक्ति प्रदर्शनी में आर्टिस्ट द्वारा बनाए गए आर्ट वर्क को देखा और उसकी तारीफ की। आर्ट गैलरी में ‘जन शक्ति’ नाम की यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पूरे होने पर लगाई गई थी। इस एक्जीबीशन को जानी मानी क्यूरेटर अलका पांडे ने तैयार किया था।

कलाकारों ने इस प्रदर्शनी में आर्ट वर्क को बनाने के लिए तस्वीरों, मूर्तियों, फोटोग्राफी, और नए मीडिया का सहारा लिया। प्रदर्शनी में स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, अंतरिक्ष, भारत के पूर्वोत्तर राज्य, नारी शक्ति और योग, आयुर्वेद जैसे मन की बात में शामिल विषयों से जुड़ी पेंटिंग और आर्ट वर्क लगाई गई हैं। जिन कलाकारों ने जन शक्ति में योगदान दिया है उनमें मनु और माधवी पारेख, अतुल डोडिया, परेश मैती, इरन्ना जीआर, जगन्नाथ पांडा और अन्य नाम शामिल हैं।

आखिर में पीएम ने जन शक्ति प्रदर्शनी के कैटलॉग पर हस्ताक्षर भी किए और मैसेज लिखा, ‘मन मंदिर की यात्रा सुखद हो।’ इस कैटलॉग पर 13 कलाकारों के पहले से हस्ताक्षर भी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी से शुरू हुआ यह त्योहार (मन की बात) हम हर महीने मनाते हैं। मन की बात कार्यक्रम नहीं, यह मेरे लिए आस्था,पूजा और व्रत है।

यह भी पढ़ें : Cyclonic Storm Mocha Update: म्यांमार में तेज बारिश व हवाएं, दुनिया के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप पर खतरा

यह भी पढ़ें Maharashtra News: अकोला में दो समुदायों में हिंसक झड़प, धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook