आज समाज डिजिटल, दीमापुर/शिलांग (PM Modi Nagaland-Meghalaya Visit): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी राज्य नागालैंड और मेघालय के दौरे पर हैं। आज सुबह पहले वह नागालैंड के दीमापुर पहुंचे और वहां उन्होंने रैली में कांग्रेस पर निशाना साधा। उसके बाद मेघालय की राजधानी शिलांग में रोड शो के बाद एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया

दीमापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया। दिल्ली से लेकर दीमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है। पीएम ने कहा, कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम माना था। इन्होंने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया।

करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था सरकार का पैसा

सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था, लेकिन हम पूर्वोत्तर क आठ राज्यों को कांग्रेस की तरह एटीएम नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं। पीएम मोदी ने कहा हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। पिछले नौ वर्ष में मैं दर्जनों बार नागालैंड का दौरा कर चुका हंू। राज्य को पहली महिला राज्यसभा सांसद देने का अवसर भी एनडीए को मिला है।

लोगों का सम्मान व उनकी समस्याओं का समाधान करके चलता है देश

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता। बल्कि अपने लोगों का सम्मान व उनकी समस्याओं का समाधान करके देश चलता। हमने पूर्वोत्तर में बांटने की राजनीति की परंपरा को बदला है। पहले यहां डिवाइड की पॉलिटिक्स चलती थी, उसको हमने डिवाइन में बदला है। पीएम ने कहा, नगालैंड के लिए हमारा मंत्र है- पीस, प्रोग्रेस और प्रॉसपैरिटी है।

शिलांग में पीएम ने सबसे पहले रोड शो निकाला

शिलांग में पीएम ने सबसे पहले रोड शो निकाला। इसके बाद तुरा में रैली के दौरान उन्होंने कहा, जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं व अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूं। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है। यहां का संगीत जीवंत है। फुटबॉल के लिए राज्य में जुनून है। बता दें कि मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। वहीं मेघालय में चुनाव से पहले शुक्रवार का प्रचार मोदी की यह पहली और आखिरी रैली होगी।

ये भी पढ़ें : भारत के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई ने वित्तीय समावेश, प्रशासन के काम व जीवन को आसान बनाया

ये भी पढ़ें : ग्रीन ग्रोथ को लेकर बजट में किए प्रावधान भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास: मोदी

ये भी पढ़ें :  Earthquake: तजाकिस्तान के एक दिन बाद इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: TwitterFacebook