PM Modi MP Visit: पीएम ने खुजराहो को दी करोड़ों की सौगात, अटल जी की 100वीं जयंती पर डाक टिकट, सिक्का जारी किया

0
118
PM Modi MP Visit: पीएम ने खुजराहो को दी करोड़ों की सौगात, अटल जी की 100वीं जयंती पर डाक टिकट, सिक्का जारी किया
PM Modi MP Visit: पीएम ने खुजराहो को दी करोड़ों की सौगात, अटल जी की 100वीं जयंती पर डाक टिकट, सिक्का जारी किया

PM Modi In Khajuraho, (आज समाज), भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और इस दौरान खुजराहो में उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। साथ ही  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में पीएम ने डाक टिकट और सिक्का जारी किया।

केन-बेतवा नदी जोड़ो की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री ने केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखी। यह राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।

यादव सरकार के नेतृत्व में एमपी में विकास को नई गति

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा, यादव सरकार के एक साल में विकास को नई गति मिली है। पीएम ने कहा, आज भी यहां हजारों रुपए की विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं। केन-बेतवा लिंक परियोजना को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने मैं इन परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं।

1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का नींव पत्थर रखा

प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी किया। उन्होंने 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला रखी। ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन की ओर ले जाने वाले ग्राम पंचायतों के काम और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के सरकार के मिशन में योगदान देगी। यह जल वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगी

ये भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा