Haryana News: हरियाणा के भाजपा सांसदों से मिले पीएम मोदी

0
224
हरियाणा के भाजपा सांसदों से मिले पीएम मोदी
हरियाणा के भाजपा सांसदों से मिले पीएम मोदी

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के भाजपा सांसदों को विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का बड़ा टास्क दिया है। मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों के साथ ही नजदीक के संसदीय क्षेत्रों में भी केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। पीएम ने सांसदों से कहा कि वे कांग्रेस द्वारा भाजपा के विरुद्ध सेट किए जा रहे एजेंडे का तथ्यों व आंकड़ों के साथ जवाब दें, लेकिन पब्लिक प्लेटफार्म पर गलत बयानबाजी से बचें। लोकसभा के बजट सत्र के पहले दिन नई दिल्ली में पीएम मोदी हरियाणा के भाजपा सांसदों से मिले। इस मीटिंग में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल और भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह शामिल हुए। राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, कृष्णलाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा भी पीएम मोदी के साथ हुई बैठक का हिस्सा बने। राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा इस बैठक का हिस्सा नहीं बन पाए। मोदी ने सांसदों से फीडबैक लेने के बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 सीटों में से पांच पर भाजपा चुनाव जीती है, जबकि पांच लोकसभा सीटें रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत और सिरसा कांग्रेस ने जीती है। भाजपा के लिए यह चुनाव नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं। भाजपा को उम्मीद थी कि कम से कम नौ लोकसभा सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जीत होगी, लेकिन कांग्रेस ने पांच लोकसभा सीटें जीतकर अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के रणनीतिकारों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर लगातार बैठकें कर रही हैं, लेकिन मोदी की सांसदों के साथ यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों से विधानसभा चुनाव को लेकर धरातल की हकीकत जानी। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री की हरियाणा के सांसदों के साथ यह पहली बैठक थी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री से हरियाणा के कार्यक्रम तय करने का अनुरोध किया है।