PM Modi Message On Yoga: दुनिया को परिवार के रूप में समाहित करता है योग

0
290
PM Modi Message On Yoga
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Message On Yoga, नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस खास मौके पर दिए अपने संदेश में कहा, हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित कर कहा है कि जो जोड़ता है वो योग है, इसलिए योग का यह प्रसार उस विचार का विस्तार है, जो पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।

  • इस साल योग दिवस कार्यक्रमों को ‘ओशन रिंग आफ योगा’ ने और विशेष बनाया

वैश्विक आंदोलन बना योग

बता दें कि मोदी आज से अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं और वहीं से उन्होंने योग पर संदेश दिया है। प्रधाानमंत्री ने कहा, योग आज वैश्विक आंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा, योग के विस्तार का अर्थ है वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार। इसलिए इस साल भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 समिट की थीम भी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखी गई है। पीएम ने कहा आज दुनिया में करोड़ो लोग योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर एक साथ योग कर रहे हैं।

भारतीय समयानुसार यूएन हेडक्वार्टर में आज शाम होगा योग कार्यक्रम

भारतीय समयानुसार पीएम मोदी आज शाम करीब 5.30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में होंगे। पीएम ने खुद यह जानकारी दी है। शामिल होऊंगा। मोदी ने कहा, इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को ‘ओशन रिंग आॅफ योगा’ ने और विशेष बना दिया है। इसका विचार, योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है।

भारत के आह्वान पर साथ आए हैं 180 देश

भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है। 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था। तभी से लेकर आज तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.