PM Modi Meets CMs: पीएम मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के डिप्टी सीएम व मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक

0
96
PM Modi Meets CMs पीएम मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के डिप्टी सीएम व मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक
PM Modi Meets CMs : पीएम मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के डिप्टी सीएम व मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक

PM Modi Meets CMs And Deputy CMs, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, भारतीय जनता पार्टी की जिन राज्यों में सरकारें हैं, उनके मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ आज मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। पिछले कल भी उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों के इन मुख्यमंत्रियों व उप-मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा बैठक में शामिल हुए।

  • विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा

बजट के मद्देनजर बैठक आयोजित

केंद्रीय बजट पेश किए जाने के मद्देनजर यह बैठकें हो रही है। बता दें कि विपक्ष ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर आंध्र प्रदेश और बिहार को छोड़कर अन्य सभी राज्यों को इग्नोर करने का आरोप लगाया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि बैठक में इस साल चार राज्यों- महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। इस बैठक को मुख्यमंत्री परिषद कहा जाता है। पार्टी समय-समय पर राज्यों में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा, शासन के तरीकों और केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहलों के क्रियान्वयन पर चर्चा के मकसद से इसका आयोजन करती है।

लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक

देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद मोदी की अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बातचीत है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पार्टी ने संसद के निचले सदन में अपना बहुमत खो दिया है।

बैठक में इन राज्यों के मुख्यमंत्री रहे मौजूद

दो दिन की बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत कई नेता शामिल हुए। हरियाणा, मणिपुर, उत्तराखंड, गोवा, अरुणाचल प्रदेश व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी इस विचार-विमर्श में शामिल थे।