PM Modi Meets 48 NDA MPs: अधिकतर अपने संसदीय क्षेत्र में रहे सांसद, गरीबों के लिए करें काम

0
297
PM Modi Meets 48 NDA MPs
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Meets 48 NDA MPs, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों-2024 के मद्देनजर लगातार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के सांसदों के साथ अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं। कल रात उन्होंने अलायंस के 48 सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें गरीबों के लिए काम करने की सलाह दी। पीएम ने विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन मजबूरी में किया गया है। एक भी विपक्षी सांसद आपको इंडिया का मतलब नहीं बता सकता।

  • विपक्ष ने मजबूरी में किया गठबंधन
  • आज 5वें और छठे क्लस्टर की बैठक
  • आज बैठकों में शामिल होंगे 63 सांसद

लोकसभा चुनावों के लिए सक्रिय तैयारी की सलाह दी

पीएम ने सांसदों को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सक्रिय तैयारी शुरू करने की सलाह भी दी। करीब एक घंटे तक चली बैठक में पीएम ने कहा कि जितना संभव हो सके अपने संसदीय क्षेत्र में रहें। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के 9 साल पूरे होने पर जो ‘जन संपर्क अभियान’ चलाया जा रहा है, उसे लगातार आगे बढ़ाना है और पूरे जोश के साथ काम करना है क्योंकि चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं।

योजनाओं का लाभ जनता को देना लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने सांसदों को बताया कि वे आम लोगों को अवगत करवाएं कि केंद्र सरकार ने उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गैर-बीजेपी शासित राज्यों में राज्य मशीनरी की मदद के बिना इन योजनाओं का लाभ जनता को देना है। पीएम मोदी का 10 दिन में सभी एनडीए सांसदों से मुलाकात का प्लान है। भाजपा ने एनडीए सांसदों को 11 क्लस्टर्स यानि क्षेत्रों में बांटा है। आज 5वें और छठे क्लस्टर की बैठक में बिहार, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 63 सांसद शामिल होंगे।

पहले क्लस्टर-3 की बैठक में काशाी व अवध के एमपी से मुलाकात

महाराष्ट्र भवन में बुधवार को पहले प्रधानमंत्री ने यूपी के काशी व अवध क्षेत्र के एनडीए सांसदों के साथ मीटिंग की। क्लस्टर-3 बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, अनुप्रिया पटेल व महेंद्र नाथ पांडे शामिल हुए।क्लस्टर-4 की दूसरी मीटिंग में तेलंगाना, केरल, अंडमान और निकोबार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी और लक्षदीप के सांसद मौजूद रहे। इस मीटिंग में बीजेपी राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रहलाद जोशी और वी मुरलीधरन पांडे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook