PM Modi Meditation: सूर्य देव को अर्घ्य देकर प्रधानमंत्री ने शुरू की दो दिन की ध्यान साधना

0
54
PM Modi Meditation 
विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास ध्यान साधना में लीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Meditation, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद दो दिन की ध्यान साधना आरंभ कर दी। बता दें कि पीएम चुनाव प्रचार के अंत में आध्यात्मिक यात्राएं करने के लिए जाने जाते हैं और इसी के मद्देनजर वह सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में रैली करने के बाद अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शाम को कन्याकुमारी पहुंचे थे।

पीएम 1 जून तक दिन-रात करेंगे ध्यान

सातवें चरण के लिए एक जून को वोटिंग होनी है। पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्थित मंडपम में 1 जून तक दिन-रात ध्यान करेंगे। कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानन्द को भारत माता के दर्शन हुए थे और इस विवेकानंद रॉक का उनके जीवन पर बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ा था। पीएम मोदी भी यहां तपस्या कर विकसित भारत का सपना देखेंगे। उसी स्थान पर ध्यान करना स्वामी जी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को जीवन में लाने के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

2019 में किया था केदारनाथ का दौरा

2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने केदारनाथ का दौरा किया था। वहीं 2014 में वह शिवाजी के प्रतापगढ़ पहुंचे थे। बीजेपी का दावा है कि वो लोकसभा चुनाव-2024 में जीत के अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। एनडीए ने इस दफा 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।

देवी पार्वती ने भी कन्याकुमारी में की थी भगवान शिव की प्रतीक्षा

बता दें कि देवी पार्वती भी कन्याकुमारी में ही भगवान शिव की प्रतीक्षा करती रही थीं। यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है। इसके अलावा, यह वह स्थान है जहां भारत की पूर्वी और पश्चिमी तट रेखाएं मिलती हैं। यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है।

सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व

हिंदू धर्म में सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है, जिसमें जल से अर्घ्य देना महत्वपूर्ण माना जाता है। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि सनातन धर्म में सूर्य देव को साक्षात देव माना जाता है, वहीं ज्योतिषशास्त्र में सूर्य ग्रहों के राजा हैं। सूर्य को दुनिया की आत्मा कहा गया है। उसके बिना जीवन संभव नहीं माना जाता है।

सूर्य के शुभ प्रभाव के लिए दिया जाता है अर्घ्य

इस समय ज्येष्ठ माह में सूर्य रवि नाम के और रोहिणी नक्षत्र में हैं। जिन लोगों की कुंडली में सूर्य प्रभावी यानी मजबूत स्थिति में होता है, वे लोग राजा के समान जीवन व्यतीत करते हैं या बहुत बड़े पद पर होते हैं। जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर होता है या सूर्य दोष होता है, उन पर उसका अशुभ प्रभाव पड़ता है। उस दोष को दूर करने और सूर्य के शुभ प्रभाव की प्राप्ति के लिए अर्घ्य दिया जाता है।

नौतपा में अर्घ्य ज्यादा प्रभावी और फलदायी

ज्योतिषाचार्य मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार इस समय नौतपा चल रहा है और इस दौरान सूर्य देव अपने उच्च स्तर होते हैं। यदि आप नौतपा में सुबह के समय सूय देव को अर्घ्य देते हैं तो वह ज्यादा प्रभावी और फलदायी माना जाता है। इससे आपको करियर में तरक्की मिलेगी। आप जिस भी क्षेत्र में होंगे, उसमें शीर्ष पर पहुंचने के योग बनेंगे।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook