• मॉरीशस गंगा तालाब भी गए प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi Concludes Mauritius Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद भारत लौट आए हैं। उन्होंने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉक्टर नवीनचंद्र रामगुलाम, मॉरीशस की जनता और वहां की सरकार का धन्यवाद किया है। पीएम ने अपने दौरे के दूसरे दिन की मुख्य बातें भी साझा कीं, जिसमें राजधानी पोर्ट लुइस में मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस परेड में शामिल होना और पवित्र गंगा तालाब में प्रार्थना करना शामिल था।

बारिश के बावजूद मोदी की झलक पाने को एकत्रित रही भीड़

प्रधानमंत्री मोदी के मॉरीशस में गंगा तालाब जाने के दौरान लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर कई किलोमीटर तक लाइन में खड़े थे। दौरे के दूसरे व अंतिम दिन यानी बीते कल पीएम मोदी को राष्ट्रपति धर्म गोखूल ने मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कमांडर आफ द आर्डर आफ द स्टार एंड की आफ द इंडियन ओशन से सम्मानित किया। भारी बारिश के बावजूद हजारों लोग कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी को राष्ट्रीय दिवस पर पुरस्कार लेते देखने के लिए एकत्र हुए। यह दूसरी बार था जब मोदी को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इससे पहले उन्होंने पहली बार 2015 में यह भूमिका निभाई थी।

जाने मॉरीशस का सर्वोच्च पुरस्कार लेते हुए क्या बोले मोदी

पीएम मोदी ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा, मॉरीशस के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यह केवल मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि यह 1.4 बिलियन भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के लिए एक श्रद्धांजलि है। यह क्षेत्रीय शांति, प्रगति, सुरक्षा और सतत विकास के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की स्वीकृति है। यह वैश्विक दक्षिण की साझा आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है।

मोदी ने गंगा तालाब में की पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने गंगा तालाब में पूजा-अर्चना की और प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल को मिश्रित किया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा एवं नवाचार संस्थान का भी उद्घाटन किया। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह संस्थान शिक्षा और शोध के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।

यह भी पढ़ें : Mauritius: पीएम मोदी और मॉरीशस पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा एवं नवाचार संस्थान का उद्घाटन किया