PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने की संविधान पर बात, देशवासियों को दी नए साल की बधाई

0
181
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने की संविधान पर बात, देशवासियों को दी नए साल की बधाई
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने की संविधान पर बात, देशवासियों को दी नए साल की बधाई

PM Modi Radio Program, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संविधान पर बात की और इसके अलावा देशवासियों को नए साल (2025) की शुभकामनाएं दीं। एनिमेशन सीरीज, महाकुंभ का भी जिक्र किया। इसके अलावा पीएम ने 100वीं जयंती मना रही फिल्म जगत की कई महान हस्तियों को याद किया।

संविधान को लागू हुए 26 जनवरी को 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे

संविधान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे संविधान को लागू हुए नए साल यानी 2025 में 26 जनवरी को 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे जो हम सबके लिए यह बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा, हमारे संविधान निमार्ताओं ने जो संविधान हमें सौंपा है वह हमारा मार्गदर्शक होने के साथ ही हमारे लिए दिशा दिखाने वाला प्रकाश है।

स्टूडेंट्स से  वेबसाइट का हिस्सा बनने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री ने बताया कि देशवासियों को संविधान की विरासत से जोड़ने के मकसद से सरकार ने एक खास वेबसाइट भी बनाई है। constitution75.com नाम की इस वेबसाइट में देश का कोई भी नागरिक संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि संविधान को लोग विभिन्न भाषाओं में पढ़ सकते और इसके बारे में वे सवाल भी कर सकते हैं। पीएम ने स्कूली व कॉलेज में पढ़ने वाले हर बच्चे से वेबसाइट का हिस्सा बनने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर इसे देखें और जरूर इसका हिस्सा बनें।

जानें महाकुंभ पर क्या बोले प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल प्रयागराज में अगले महीने से शुरू होने वाले महाकुंभ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, इस बड़े आयोजन की खासियत न केवल इसी विशालता है, बल्कि इसकी विविधता में भी कुंभ की विशेषता है। इस बड़े कार्यक्रम में देश-विदेश से करोड़ों लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं।

बिना किसी भेदभाव इकट्ठा होते हैं लाखों लोग 

मोदी ने कहा कि महाकुंभ एक ऐसा पर्व है कि सैकड़ों संप्रदाय, लाखों संत, अनेकों अखाड़े और हजारों परम्पराएं बिना किसी भेदभाव के इसका का हिस्सा बनती हैं। इसमे किसी तरह का भेदभाव नजर नहीं आता। न कुंभ मेले में कोई बड़ा होता है और न इसमें कोई छोटा होता है। दुनिया में और कहीं अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिलेगा।

राज कपूर और मोहम्मद रफी का जिक्र

पीएम मोदी ने 2024 में 100वीं जयंती मनाने वाली फिल्म जगत की हस्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि इन महान विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को दुनिया में पहचान दिलाई। उन्होंने कहा, मोहम्मद रफी की आवाज अद्भुत थी। दर्द भरे गाने हों, रोमाटिंक गाने या रफी साहब के भक्ति के गीत हों, उनकी आवाज में ऐसा जादू था, जो हर दिल को छू लेता था। एक कलाकार के रूप में रफी साहब की महानता अतुलनीय है और आज भी युवा-पीढ़ी उनके गानों को शिद्दत से सुनती है। राज कपूर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि फिल्म जगत की इस महान हस्ती ने फिल्मों के जरिये विश्व को भारत की सॉफ्ट पावर से अवगत करवाया।

बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज का जिक्र

बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज केटीबी (यानि कृष, तृष और बाल्टीबॉय) का जिक्र करते हुए पीएम ने बताया कि भारत हैं हम और अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है। उन्होंने कहा, ये तीन एनिमेशन कैरेक्टर
स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं की कहानी बताते हैं जिनका ज्यादा जिक्र नहीं होता है। पीएम के अनुसार हाल ही में इसका सीजन-2 खास अंदाज में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिव आॅफ इंडिया, गोवा में शुरू हुआ है।

ये भी पढ़ें : South Korea Plane Crash Updates: 85 पहुंची मृतक संख्या, सभी के मरने की आशंका