Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Maharasthra Visit, मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शिर्डी साईं मंदिर को 7500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। वह पांच साल बाद शिर्डी के साईं बाबा समाधि मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने साईं मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन किया। इसकी आधारशिला साल 2018 में रखी गई थी। पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर से जुड़े जिन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण हुआ है, उनका शिलान्यास करने का सौभाग्य भी मुझे ही मिला था। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से देश-विदेश के श्रद्धालुओं को आने-जाने में होगी आसानी होगी।
- मंदिर से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया
- देश-विदेश से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी आसान
सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलती है सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश को गरीबी से मुक्ति मिले, गरीब से गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले, यही सच्चा सामाजिक न्याय है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलती है। आज जब देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है तो गरीब कल्याण के लिए सरकार का बजट भी बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में एक करोड़ 10 लाख आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं और इसके तहत 5 लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा है। हर घर जल पहुंचाने के लिए भी 2 लाख करोड़ खर्च किए गए हैं। पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी पर दुकान लगाने वालों को हजारों करोड़ का फायदा मिल रहा है।
छोटे व्यापारियों पर खर्च किए जा रहे 13 हजार करोड़
हाल ही में शुरू की गई विश्वकर्मा योजना के तहत छोटे व्यापारियों पर 13 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किया जा रहा है। 2014 से पहले भी आप आंकड़े सुनते थे, लेकिन वे होते थे इतने लाख करोड़ का घपला, इतने लाख करोड़ का भ्रष्टाचार। आज ये पैसे विकास के लिए खर्च हो रहे हैं। पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था, हमने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। इसकी मदद से देशभर के छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :