PM Modi Madhya Pradesh Visit: सागर के बीना में किया 50, 700 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण

0
155
PM Modi Madhya Pradesh Visit
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Madhya Pradesh Visit, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। सुबह भोपाल एयरपोर्ट पर राज्य के गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सागर जिले के बीना गांव पहुंचकर 50 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी गठबंध इंडिया पर निशाना साधा। वहीं सनातन धर्म पर अनर्गल बयानबाजी करने वालों को भी प्रधानमंत्री ने आड़े हाथ लिया।

  • कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर साधा निशाना
  • सनातन धर्म पर बयानबाजी करने वालों को भी सुनाया

बीना में पेट्रोकेमिकल प्लांट की भी आधारशिला रखी

पीएम मोदी ने बीना में पेट्रोकेमिकल प्लांट की भी आधारशिला रखी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश के लिए हमारे संकल्प बड़े हैं। पेट्रोकेमिकल हब लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। पीएम ने कहा, इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा, आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है। उन्होंने कहा, विदेशों से आयात कम करना हमारा लक्ष्य है और इस तरह के प्रयासों से ही देश के गरीबों के सपने पूरे होंगे।

सनातन धर्म को समाप्त करना चाहता है घमंडिया गठबंधन

पीएम ने ‘इंडिया’ को घमंडिया गठबंधन बताते हुए इसमें शामिल दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ये लोग सनातन धर्म को समाप्त करना चाहते हैं और इसके लिए ये साजिश रच रहे हैं, इसलिए हर सनातनी को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा दिया था। मध्यप्रदेश को इनकी सरकार ने खूब लूटा है।

समाज को विभाजित करने में जुटे हैं विपक्षी दल

पीएम ने कहा, एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर हमारा देश विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक इंडी (इंडिया) अलायंस बनाया है। इस इंडी अलायंस को कुछ लोग घमंडी गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है। इनके नेतृत्व पर भ्रम है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook