एजेंसी ,महाबलीपुरम (तमिलनाडु)। भारत के दौरे पर आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम में न केवल सैर करवाई बल्कि उन्हें साथ-साथ वहां की विशेषताओं के बारे में भी बताते रहे। चीन के राष्टÑपति का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी शी जिनपिंग को भारत की संस्कृति से रूबरू करवाया गया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चेन्नई से करीब 60 किमी दूर स्थित प्रसिद्ध मूर्तिकला शहर महाबलीपुरम में तीन महत्वपूर्ण स्मारकों की वास्तुकला और महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक तमिल परिधान ‘विष्टी’ (सफेद धोती), आधी बांह की सफेद कमीज के साथ ही अंगवस्त्रम (अंगोछा) कंधे पर रखे नजर आए।

मोदी ने दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए महाबलीपुरम पहुंचे शी का स्वागत किया। इस दौरान शी सफेद कमीज और काली पतलून पहने हुए थे। मोदी अजुर्न के तपस्या स्थल के पास शी से मिले और उन्हें चट्टान काटकर बनाए गए भव्य मंदिर के अंदर ले गए। मंदिर में प्रवेश करने के बाद मोदी चीनी नेता को यहां की नक्काशी और पारंपरिक सभ्यता व संस्कृति के बारे में बताते हुए देखे गए।फिर दोनों नेता अजुर्न की तपस्या मूर्तिकला के पास गए। मोदी एक पेशेवर गाइड की तरह शी को विशाल चट्टान पर उकेरी गई विभिन्न छवियों को बताते हुए देखे गए। शी भी मोदी को बड़ी उत्सुकता से सुन रहे थे।