
14 साल तक रहे नगे पांव, पीएम से मिलने के बाद प्रण हुआ पूरा
(आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप को खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने जूते पहनाए। पीएम मोदी सोमवार को 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट का शिलान्यास करने यमुनानगर पहुंचे थे। यहां पर पीएम मोदी ने रामपाल से मुलाकात की और जूते भेंट किए। दरअसल रामपाल ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक मोदी पीएम नहीं बन जाते और उनसे खुद नहीं मिल लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे।
इस इंतजार में 14 साल तक नंगे पांव रहे। मोदी हरियाणा के हिसार में एयरपोर्ट के उद्घाटन और यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान वे कैथल के रहने वाले रामपाल से मिले। बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि ऐसा व्रत दोबारा ना करें। पीएम के जूते पहनाने पर रामपाल ने कहा कि मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। मुझे साक्षात भगवान मिल गए।
ऐसा व्रत दोबारा ना करें
मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा। मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाय किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रहेगा मौसम साफ, कल से चलेंगी गर्म हवाएं, 12 जिलों में येलो अलर्ट