- महज 4 घंटे का सफर, भारतीय पीएम को आने में 4 दशक लग गए
PM Modi In Kuwait, (आज समाज), कुवैत सिटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे का आज आखिरी और दूसरा दिन है। वह कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर बीते कल कुवैत पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके वह कुवैत नेतृत्व से मिले और आज भी पीएम मोदी वहां के प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं से मिलेंगे।
एयरपोर्ट पर रेड कॉर्पेट वेलकम
पीएम मोदी का शनिवार को कुवैत एयरपोर्ट पर रेड कॉर्पेट वेलकम किया गया। वह प्रवासी भारतीयों से भी मिले और उन्होंने उन्होंने संबोधित किया। इसके अलावा पीएम मोदी कल कुवैत में रह रहे भारतीय मजदूरों व कर्मचारियों से भी मिले और उनके साथ बैठकर नाश्ता किया। बता दें कि चार दशक बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत दौरे पर पहुंचा है। इससे पहले 1981 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी।
भारतीयों का कुवैत में बसना निरंतर जारी
पीएम ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत से कुवैत आने में केवल 4 घंटे लगते हैं और भारत के प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए। 43 वर्षों के बाद इंडिया का कोई प्राइम मिनिस्टर कुवैत दौरे पर आया है।पीएम ने भारतीय मजदूरों व कर्मियों संग बातचीत में कहा, आप लोगों में कई ऐसे हैं जिनका यहीं जन्म हुआ है। पीढ़ियों से कई भारतीय कुवैत में रह रहे हैं। अब भी भारतीयों का यहां आना और यहीं बसना निरंतर जारी है।
भारतीयों ने कुवैत में अपना हुनर दिखाया है
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के लोगों ने कुवैत में अपने हुनर को दर्शाया है। मोदी ने कहा, मैं यहां केवल आपके साथ मिलने नहीं आया हूं बल्कि आपकी की उपलब्धियों का आपके साथ जश्न मनाने यहां आया हूं। पीएम मोदी ने जिन भारतीय कर्मियों व मजदूरों से बातचीत व मुलाकात की वे कुवैत में कंस्ट्रक्शन के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों से जुड़े हैं।
बता दें कि हमारे देश (भारत) की नर्सें, चिकिस्तीय ढांचा व डॉक्टर्स कुवैत के लिए बड़ी ताकत हैं। भारत के अध्यापक कुवैत की आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने में मदद कर रहे हैं। वहीं भारतीय इंजीनियर्स कुवैत की आने वाली पीढ़ियों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं। कुवैती लोग भारतीयों की ईमानदारी कौशल व मेहनत का बहुत सम्मान करते हैं।
ये भी पढ़ें : Fit India Campaign: मंडाविया के साथ ‘फिट इंडिया संडे आन साइकिल’ अभियान में आईटीबीपी व सीआरपीएफ ने लिया हिस्सा