Aaj Samaj (आज समाज), Morinda Sacrilege Case, तिरुवनंतपुरम: केरल को भी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से तिरुवनंतपुरम-कासरगोड के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने करीब 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
रोड शो किया, उमड़ी भीड़
पीएम मोदी कल से केरल के दौरे हैं। उन्होंने यहां देश की पहली वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन किया। 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में रोड शो भी किया। इस दौरान पीएम लगभग दो किमी तक पैदल ही चले। उन्होंने सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की गई थी।
डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी
मोदी ने तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर मौजूद रहें।
वाटर मेट्रो 10 टापुओं को जोड़ने वाला ड्रीम प्रोजेक्ट : सीएम
केरल सीएम पिनाराई विजयन ने बताया कि वर्ल्ड क्लास कोच्चि वाटर मेट्रो अपनी जर्नी के लिए तैयार है और यह कोच्चि में और उसके आसपास के 10 टापुओं को जोड़ने वाला केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं, जिसकी लागत 1,136.83 करोड़ रुपए है। गवर्नमेंट आॅफ केरल और जर्मनी की एक एजेंसी केएफडब्ल्यू ने फंड किया है।
यह भी पढ़ें : Sudan Crisis Update: सूडान में 72 घंटे का सीजफायर, अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : Weather 25 April Update: देश के अधिकतर राज्यों में फिलहाल नहीं बदलेगा मौसम
यह भी पढ़ें : NIA Action on PFI: देशभर में पीएफआई के 17 ठिकानों पर एनआईए के छापे
Connect With Us: Twitter Facebook