आज समाज डिजिटल, (PM Modi Karnataka Visit): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के दावणगेरे में बीजेपी के विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने वहां रोड शो भी किया। पार्टी की विजय संकल्प यात्रा के समापन से पहले पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के फेस-2 की 13.71 किमी लंबी लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) से कृष्णराजपुरा (केआर पुरम) तक की मेट्रो में सफर भी किया। प्रधानमंत्री ने मेट्रो ट्रेन में कई लोगों से बातचीत भी की।
- प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में मेट्रो फेस-2 का उद्घाटन किया
- मेट्रो ट्रेन में सफर किया, कई लोगों के साथ की बातचीत
- दावणगेरे में विजय संकल्प यात्रा संपन्न, रोड शो किया
चिक्कबल्लापुर में एसएमएसआईएमएसआर का शुभारंभ
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (एसएमएसआईएमएसआर) का उद्घाटन किया। इस इंस्टीट्यूट में इलाज और मेडिकल की पढ़ाई फ्री में होगी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं आपका अतिथि या मेहमान नहीं हूं, मैं तो इसी धरती की संतान हूं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सबके प्रयास से भारत विकसित हो रहा है। सबकी भागीदारी से देश आगे बढ़ रहा है।
पीएम ने कहा कि चिक्काबल्लापुर की भूमि ने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करके मानवता की सेवा के मिशन को पोषित किया है। ये उपलब्धियां अद्भुुत रही हैं। साथ ही आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया गया, वह इस महान मिशन को और मजबूत करेगा।
अमृत महोत्सव में लिया विकसित होने का संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है। कई बार लोग पूछते हैं कि भारत इतने कम समय में वकसित कैसे होगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम हैं, ये इतने कम समय में ये कैसे पूरा होगा? इस सवाल का एक ही जवाब है सबका प्रयास। बीते 9 सालों में भारत में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है। बता दें कि पीएम मोदी का शनिवार को इस साल कर्नाटक का सातवां दौरा था।
कांग्रेस अध्यक्ष के घर में बीजेपी की विजय का डंका
पीएम ने कहा, आज विजय संकल्प रैली हो रही है और उसी समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे की कर्मभूमि कलबुर्गी में हमारी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में बीजेपी का विजय डंका बज गया। यह एक प्रकार से विजय संकल्प रैली का शुभ संकेत है कि विजय यात्रा आरंभ हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : ICMR On Covid Surge: कोरोना की जांच में तेजी के साथ हालात पर बारीकी से नजर रखें राज्य सरकारें
PM Modi Karnataka Visit Pm Modi Says India is developing with everyone’s efforts