PM Modi Karnataka Visit Update: बेंगलुरु से मैसूर का सफर अब 3 घंटे के बजाय 75 मिनट

0
228
PM Modi Karnataka Visit Update
बेंगलुरु से मैसूर का सफर अब तीन घंटे के बजाय 75 मिनट में : पीएम मोदी

आज समाज डिजिटल, बेंगलुरु, (PM Modi Karnataka Visit Update): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 118 किलोमीटर लंबा बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्टÑ को समर्पित कर दिया। इस पर लगभग 8,480 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके बनने से बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा का समय अब लगभग 3 घंटे से कम होकर 75 मिनट हो जाएगा।

  • पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे
  • प्रदेश में 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन

दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का भी उद्घाटन

पीएम ने कर्नाटक के इस दौरे के दौरान वहां कुल मिलाकर करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसमें बेंगलुरु मैसुरु हाईवे के तहत 12608 करोड़ रुपए का छह लेन वाला नेशनल हाईवे, हम्पी स्मारकों के अनुरूप हुबली-धारवाड़ में बनाए गए होसपेटे रेलवे स्टेशन और श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन भी शामिल है। इस रेलवे प्लेटफॉर्मको हाल ही में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है।

सभी प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र में सबके विकास को और गति देंगे

पीएम ने अपने दौरे के दौरान कार्यक्रमों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, सभी प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र में सबके विकास को और गति देंगे, समृद्धि के रास्ते खोलेंगे। कनेक्टिविटी के इन प्रोजेक्ट्स के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। सबसे पहले पीएम कांग्रेस-जेडीएस के गढ़ मांड्या पहुंचे और यहां उन्होंने भव्य रोड शो निकाला। इस दौरान सड़क के किनारे जगह-जगह मौजूद लोगों की भारी भीड़ ने प्रधानमंत्री का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया।

कांग्रेस नेता मेरी कब्र खोदने का सपना देखने में व्यस्त लेकिन मैं…

पीएम ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के उद्घाटन अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, डबल इंजन सरकार के प्रयासों के बीच कांग्रेस और उनके साथी क्या कर रहे हैं। कांग्रेस नेता मेरी कब्र खोदने का सपना देखने में व्यस्त हैं, लेकिन मैं एक्सप्रेसवे के उद्घाटन और देश के गरीब लोगों के लिए काम करने में बिजी हूं। पीएम ने कहा, वर्ष 2014 से पहले कांग्रेस सरकार ने केवल गरीब परिवारों को तबाह करने का काम किया और उनके विकास का पैसा लूटा। उन्होंने कहा, कांग्रेसियों को पता नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

परियोजनाओं से कर्नाटक और देश बदल रहा

प्रधानमंत्री ने कहा, आज सागरमाला और भारतमाला जैसी परियोजनाओं से कर्नाटक और देश बदल रहा है। जब दुनिया कोविड से जूझ रही थी, तब भारत ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर बजट को कई गुना बढ़ाकर एक बढ़ा संदेश दिया। गौरतलब है कि कर्नाटक में अगले दो महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और हाल के महीनों में पीएम मोदी दो-तीन बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं। रविवार के दौरे के दौरान पीएम मोदी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई व नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

कनेक्टिविटी परियोजना से बढ़ेगी पर्यटन की क्षमता : गडकरी

नितिन गडकरी ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, इस कनेक्टिविटी परियोजना से क्षेत्र में पर्यटन की क्षमता बढ़ेगी। गडकरी ने कहा, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एनएच-275 का एक हिस्सा है। इसके तहत चार रेल ओवरब्रिज, नौ बड़े और 40 छोटे पुलों और 89 अंडरपास और ओवरपास का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार करना है, जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटन क्षमता में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें :  PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक के मांड्या में रोड शो के दौरान पीएम पर फूलों की बरसात