PM Modi Karanataka Visit: भ्रष्टाचार उजागर करने वाले हर किसी से नफरत करती है कांग्रेस

0
242
PM Modi Karanataka Visit
कर्नाटक के बीदर में चुनावी रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Karanataka Visit, बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जो भी व्यक्ति या नेता भ्रष्टाचार को समाने लाता है या कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति पर प्रहार करता है, विपक्षी पार्टी हर उस व्यक्ति से नफरत करती है। कांग्रेस ने आज तक केवल समाज को बांटा है। पीएम दरअसल शनिवार को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे और पहले दिन उन्होंने बीदर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे।

  • कांग्रेस ने गुड गवर्नेंस में मेहनत की होती तो आज इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती

कांग्रेस ने फिर मुझे गालियां देने का काम शुरू किया

मोदी ने बीदर के हुमनाबाद में जनसभा के दौरान कहा, कांग्रेस ने फिर मुझे गालियां देने का काम शुरू कर दिया है और अब तक इस पार्टी के लोग मुझे 91 बार अलग-अलग गाली दे चुके हैं। उन्होंने कहा, इन गालियों के शब्दकोष में समय बर्बाद करने के बजाए यदि कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती तो आज इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।

कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव

प्रधानमंत्री ने कहा, कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने का नहीं है, बल्कि यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा, इस बार का इलेक्शन विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा। पीएम मोदी ने कहा, जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की रफ़्तार धीमी कर दी। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में गरीबों को 9 लाख के आसपास पर्क्क घर मिलना तय हुए।

कांग्रेस ने जाति, मत व पंथ के आधार पर समाज को बांटने का काम किया

मोदी ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है। उन्होंने कहा, करोड़ों माताओं-बहनों के बैंक खाते बीजेपी ने खुलवाए, उसमें सरकारी मदद सीधे पहुंचे यह व्यवस्था बीजेपी ने की, बिना गारंटी मुद्रा लोन मिले ये व्यवस्था बीजेपी ने की, मुफ्त राशन की व्यवस्था बीजेपी ने की। उन्होंने कहा, हमारे बंजारा साथियों की कांग्रेस ने कभी सुध नहीं ली लेकिन हमने उनको भी विकास से जोड़ा। बीजेपी के इन सेवा कार्यों के बीच कांग्रेस ने जाति, मत व पंथ के आधार पर समाज को केवल बांटने का काम किया और शासन के नाम पर इस विपक्षी पार्टी ने सिर्फ तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया।

विकास में भी राजनीति करती है कांग्रेस

पीएम ने कहा, “कांग्रेस को कभी गरीब की तकलीफ समझ ही नहीं आई, इन्होंने कभी गरीबी देखी ही नहीं। कांग्रेस वह दल है जो विकास में भी राजनीति करती है। इन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से जो वादे किए वे अब तक तक धरती पर उतरे नहीं हैं। कांग्रेस ने इस क्षेत्र के गन्ना किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया था जबकि हम उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर कर रहे हैं। पीएम ने कहा, जब हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की थी तब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी। इनको किसानों से कितनी नफरत है देखिए कि ये लाभार्थी किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजने में रुकावटें पैदा करते थे। उनको तकलीफ यह थी इसमें बीच में कोई कटकी नहीं थी, पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा था।

डबल इंजन सरकार मतलब, डबल बेनिफिट, डबल स्पीड

कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपए के आसपास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था जबकि बीजेपी की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है। डबल इंजन सरकार का मतलब होता है- डबल बेनिफिट, डबल स्पीड।

यह भी पढ़ें : Dera Sacha Sauda News: डेरा सच्चा सौदा का आज 75वां स्थापना दिवस, डेरा और इसके प्रमुख का विवादों से नाता, सिरसा में सुरक्षा कड़ी

यह भी पढ़ें : Operation Kaveri 29 April Update: वायुसेना ने सूडान में नाइट-विजन गॉगल्स से विमान लैंड करवाकर रात में 121 भारतीयों को निकाला

यह भी पढ़ें : Wrestlers Sexual harassment Case: डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण पर 2 FIR

Connect With Us: Twitter Facebook