PM Modi Kanyakumari Rally: इंडी गठबंधन का घोटालों का इतिहास, देश को लूटना ही विपक्षी गठबंधन का काम

0
185
PM Modi Kanyakumari Rally
कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते तमिलनाडु के लोग।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Kanyakumari Rally, चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा तैयारियों के मद्देनजर आज दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडी में शामिल पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में सुबह पीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ‘इंडी’ को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘इंडी’ में शामिल लोगों का इतिहास घोटालों का है। ये देश की जनता को लूटने के मकसद से ही सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं।

तमिलनाडु को कभी भी विकसित नहीं बना सकता डीएमके

मोदी ने कहा, बीजेपी की कल्याणकारी योजनाएं होती हैं, तो दूसरी ओर इनके करोड़ों के घोटाले होते हैं। उन्होंने कहा, हमने आप्टिकल फाइबर, 5जी, डिजिटल इंडिया स्कीम दी, इंडी गठबंधन के नाम पर लाखों करोड़ रुपए का 2जी घोटाला है और तमिलनाडु में मौजूदा समय में सत्तारूढ़ एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) की सरकार उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी, इसलिए साफ है कि डीएमके तमिलनाडु को कभी भी विकसित नहीं बना सकता। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है, इंडी के नाम पर हेलीकॉप्टर घोटाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना के दौरे हैं।

तमिलनाडु की धरती से बहुत बड़े परिवर्तन की आहट

हमारी खेलो इंडिया और अन्य टॉप स्कीम्स से देश ने खेलों में ऊंचा मुकाम हासिल किया है, लेकिन उनके (विपक्षियों) के नाम पर सीडब्ल्यूजी घोटाले का दाग है। जनसभा में मौजूद भारी भीड़ को देखते हुए पीएम ने कहा, मैं तमिलनाडु की धरती से बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं। इस बार तमिलनाडू में बीजेपी का प्रदर्शन डीएमके और कांग्रेस के इंडी गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा। उन्होंने कहा, मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था और इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को जिस तरह नकार दिया है, उसी तरह अब तमिलनाडु के लोग ऐसा करने जा रहे हैं।

बीजेपी और पीएम का दक्षिण की करीब 129 सीटों पर फोकस

बता दें कि बीजेपी और पीएम का दक्षिण की करीब 129 लोकसभा सीटों पर फोकस है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के दक्षिण भारत (तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना) के इस दौरे से पार्टी को इन राज्यों में अच्छा-खासा बल मिल सकता है। इसी क्रम में पीएम ने शुक्रवार को कन्याकुमारी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तमिलनाडु में बड़े परिवर्तन का संकेत दिया। यह एक महीने में तमिलनाड का उनका तीसरा दौरा था।

डीएमके तमिलनाडु की विरासत की भी दुश्मन : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा, डीएमके तमिलनाडु के भविष्य और अतीत की ही नहीं, उसकी विरासत की भी दुश्मन है। इस दल ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने तक पर रोक लगाने का प्रयास किया था। सुप्रीम कोर्ट को डीएमके सरकार को कड़ी फटकार लगानी पड़ी थी। यही नहीं दिल्ली में जब संसद की नई इमारत बनी तो तमिल संस्कृति के प्रतीक, इस धरती के आशीर्वाद स्वरुप पवित्र सेंगोल को हमने नए भवन में स्थापित किया, लेकिन इन लोगों ने इसका भी बॉयकॉट किया। डीएमके-कांग्रेस तब भी चुप बैठी रही, जब जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगी थी। ये लोग तमिल संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं। एनडीए की सरकार ने जल्लीकट्टू को मनाए जाने का रास्ता साफ किया।

मछुआरों को हमने श्रीलंका में फांसी से बचाया

मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन को लोग तमिलनाडु के लोगों के जीवन से खिलवाड़ के भी गुनहगार हैं। श्रीलंका में हमारे मछुआरे भाइयों को फांसी की सजा दी गई थी, तो यह मोदी चुप नहीं बैठा। हर रास्ते का इस्तेमाल किया और हर प्रकार का दबाव बनाया और मैं सभी मछुआरों को श्रीलंका से फांसी के फंदे से उतारकर वापस लाया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook