Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Jodhpur Visit, जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के जोधपुर में 5000 से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर भारतीय और विदेशी पर्यटक एक बार जरूर जोधपुर आना चाहता है। बीते दिनों जोधपुर में हुई जी-20 बैठक की तारीफ दुनिया भर के मेहमानों ने की। पीएम ने कहा, हर कोई रेतीले धोरों, मेहरानगढ़ किले व जसवंत थाड़ा को जरूर देखना चाहता है।

  • दो रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी

पीएम मोदी ने राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेन- रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन- खंबली घाट को जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल है। ्रप्रधानमंत्री ने इसके अलावा, दो अन्य रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें 145 किमी लंबी ‘डेगाना-राय का बाग’ रेल लाइन और 58 किमी लंबी ‘डेगाना-कुचामन सिटी’ रेल लाइन के दोहरीकरण का प्रोजेक्ट शामिल है। इसके अलावा पीएम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 350 बिस्तरों वाला ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक और प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक का उदघाटन किया।

एयरपोर्ट पर रखी नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला

प्रधानमंत्री ने जोधपुर हवाई अड्डे पर 480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग के विकास की आधारशिला भी रखी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित किया। इस पर 1,135 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए एक केंद्रीय उपकरण प्रयोगशाला’, स्टाफ क्वार्टर और एक ‘योग और खेल विज्ञान भवन’ समर्पित किया।

राज्य में इस साल के अंत में होने हैं चुनाव

पीएम ने राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय, 600 क्षमता वाले छात्रावास और छात्रों के लिए भोजन सुविधा की आधारशिला रखी। जोधपुर रिंग रोड शहर में यातायात के दबाव को कम करने और वाहन प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा। बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी का लक्ष्य राज्य में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है। कुछ देर में पीएम मोदी जोधपुर के प्रसिद्ध रावण चबूतरा मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे।  इस जनसभा में क्षेत्र के 21 विधानसभाओं क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook